कलेर में सात लोगों ने किया रक्तदान
कलेर में सात लोगों ने किया रक्तदान कलेर में सात लोगों ने किया रक्तदान कलेर में सात लोगों ने किया रक्तदान

मेहंदीया , एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सात लोगों से सात यूनिट रक्त लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नंद बिहारी शर्मा ने बताया कि ब्लड बैंक अरवल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि ब्लड बैंक अरवल द्वारा समय-समय पर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जता है। जहां से रक्त प्राप्त कर भविष्य के लिये संग्रह किया जाता है। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नन्द बिहारी शर्मा के अलावे स्वास्थ्य प्रबन्धक अशरफ कमाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।