धूमधाम से निकली श्याम महिला मंडल का निशान यात्रा
एकादशी के अवसर पर श्याम महिला मंडल द्वारा 39वीं निशान यात्रा भक्तिमय माहौल में निकाली गई। यात्रा दुर्गा मंदिर से शुरू होकर श्याम मंदिर तक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने बाबा को निशान अर्पित किया। यात्रा...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। एकादशी के अवसर पर श्याम महिला मंडल द्वारा 39वीं निशान यात्रा भक्तिमय माहौल में निकाली गई। यह निशान यात्रा दुर्गा कॉम्प्लेक्स स्थित दुर्गा मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद आरंभ हुई, जिसकी पूजा पंडित जीवकांत झा द्वारा करायी गई। इस मौके पर यजमान के रूप में बरही निवासी सोनी केसरी,अशोक केसरी शामिल हुए। निशान यात्रा में एक सजे-धजे वाहन पर बाबा श्याम का दरबार सजाया गया था। निशान यात्रा दुर्गा मंदिर से झंडा चौक, स्टेशन रोड, अड्डी बंगला होते हुए श्याम बाबा पथ स्थित श्याम मंदिर तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने बाबा को निशान अर्पित किया। यात्रा में कुल 42 श्रद्धालु निशान यात्रा लेकर शामिल हुए, जिसमें 15 श्रद्धालु बरही से थे।
यात्रा के समापन के उपरांत श्याम पोद्दार निवास स्थित श्याम मंदिर, पानी टंकी रोड स्थित खेतान निवास और अन्य स्थानों पर ताली कीर्तन की गूंज और भक्तिरस से सराबोर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। इस मौके पर बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। इस धार्मिक आयोजन में कृतिका मोदी, सोनी केसरी, बेबी केसरी, मोनिका केसरी, ज्योति गुप्ता, मुली शर्मा, ज्योति शेखावत, पूजा शर्मा, प्रिया केसरी, गुनगुन रानी, अशोक केसरी, रितेश सिन्हा,रितेश सिंह, कुसुम चौधरी, बबीता जोशी, शालू सेठ समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।