Kumaun University to Begin Main and Back Exams from May 13 Over 30 000 Students Expected कुविवि में सम सेमेस्टर की मुख्य और बैक परीक्षाएं 13 मई से होंगी, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsKumaun University to Begin Main and Back Exams from May 13 Over 30 000 Students Expected

कुविवि में सम सेमेस्टर की मुख्य और बैक परीक्षाएं 13 मई से होंगी

परीक्षाएं - तैयारियों में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन - 10 मई तक कर सकते हैं परीक्षा आवेदन नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर की

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 8 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
कुविवि में सम सेमेस्टर की मुख्य और बैक परीक्षाएं 13 मई से होंगी

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर की मुख्य और बैक परीक्षाएं 13 मई से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा में स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के करीब 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाएं विश्वविद्यालय के दो परिसरों के साथ ही संबद्ध विभिन्न कॉलेजों में भी आयोजित की जाएंगी। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राएं 10 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वेबसाइट को सुचारु रूप से संचालित करने की व्यवस्था की गई है।

जिन छात्रों के बैक पेपर हैं, वे भी इसी तिथि तक फॉर्म भर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी संबद्ध कॉलेजों को समय से प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं पहुंचाने की योजना बनाई गई है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय ने छात्रों से समय से फॉर्म भरने और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।