Massive Fire Breaks Out at Electronic Store Due to Short Circuit Causing Significant Damage शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में लगी आग, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMassive Fire Breaks Out at Electronic Store Due to Short Circuit Causing Significant Damage

शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में लगी आग

Amroha News - गुरुवार दोपहर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। इस घटना में लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ। आग तेज हवा के कारण बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 8 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में लगी आग

शॉर्ट सर्किट होने से गुरुवार दोपहर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में भीषण आग लग गई। अफरातफरी के बीच स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में करीब दो लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है। बस्ती के मोहल्ला पापड़ी तालाब निवासी खुर्शीद हैदर की मोहल्ला नई बस्ती स्थित मेन बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। दुकान के पीछे बने एक हिस्से में उनका नया सामान और स्क्रैप रखा रहता है। घटना गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की है। तेज हवा चलने से आपस में तार टकराने पर बिजली लाइन में फाल्ट हो गया।

शॉर्ट सर्किट होने पर निकली चिंगारी से दुकान के पिछले हिस्से में रखे कुछ सामान में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान से धुंए का गुबार उठता देख आसपास की दुकानों में भी हड़कंप मच गया। अफरातफरी के बीच मौके पर जमा स्थानीय लोगों ने पानी की बौछार कर बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।