थैलीसीमिया रोगियों की देखभाल के लिए सामूहिक प्रयास करें
अंतरराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस पर दिल्ली विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में बोले विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने थैलीसीमिया रोगियों की देखभाल, उनकी गरिमा और आशा भरे भविष्य की दिशा में सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस पर दिल्ली विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने थैलीसीमिया से जूझ रहे रोगियों और उनके परिवारों की दृढ़ता की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। नेशनल थैलीसीमिया वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि इस वर्ष की वैश्विक थीम थैलीसीमिया के लिए एक साथ समुदायों को एकजुट करना और रोगियों को प्राथमिकता देना है।
इसी अनुसार कार्यक्रम में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन केवल स्मरण का नहीं है बल्कि थैलीसीमिया की रोकथाम, जागरुकता और सहयोग के प्रति हमारे नवनिर्मित संकल्प का प्रतीक होना चाहिए। भारत थैलीसीमिया से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक है, जहां पांच करोड़ से अधिक वाहक हैं और प्रतिवर्ष अनुमानित बारह से पंद्रह हजार बच्चे थैलीसीमिया के साथ जन्म लेते हैं। अस्थिमज्जा प्रत्यारोपण इसका एकमात्र स्थायी उपचार है लेकिन इसकी लागत अत्यधिक है और यह डोनर की उपलब्धता पर निर्भर करता है। इसके चलते अधिकांश रोगियों को आजीवन रक्त संक्रमण और आयरन की कमी को दूर करने वाली चिकित्सा पर निर्भर रहना पड़ता है। इसकी वार्षिक लागत दो लाख तक होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।