जागरुकता कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को बताए आग से बचने के उपाय
गिरिडीह के बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि रवि रंजन ने आग से बचने के उपाय बताए। प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने कार्यक्रम की महत्ता पर...

गिरिडीह, प्रतिनिधि बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह में प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आईक्यूएसी के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को आग से बचने के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह अग्नि शमन विभाग के पदाधिकारी रवि रंजन एवं उनके सहयोगी रंजीत कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। कॉलेज प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला एवं सहायक व्याख्याता डॉ हरदीप कौर ने पुष्पगुच्छ व शॉल देकर अतिथियों का अभिवादन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि रवि रंजन ने कहा कि फायर सेफ्टी वर्तमान समय की मांग है। हमें सतर्क एवं जागरूक रहना है।
उन्होंने आग लगने के लिए तीन आयाम बताए। जलनेवाली वस्तु, तापमान व ऑक्सीजन। इन तीनों आयाम को हम एक न होने दें तो आग नहीं लगेगी। कहा कि यदि आग लग गयी हो तो इधर-उधर न भागें, घर में यदि फंस गये हैं तो सभी एक कमरे में रहें और खिड़की खोलकर लोगों को आवाज दें। घर के दरवाजे को तकिया द्वारा सील कर दें और लिफ्ट का उपयोग न कर सीढी का उपयोग करें। प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का जो आयोजन किया गया यह न केवल हमारे शैक्षणिक जीवन का हिस्सा है, बल्कि हमारे दैनिक जीवन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ संतोष कुमार चौधरी एवं डॉ सुधांशु शेखर जमैयार ने किया। मंच संचालन डॉ संतोष कुमार चौधरी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।