Increased Loan Risk for India and Pakistan Amid Rising Tensions Says S P Global Ratings दोनों देशों के लिए ऋण जोखिम बढ़ेगा: एसएंडपी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIncreased Loan Risk for India and Pakistan Amid Rising Tensions Says S P Global Ratings

दोनों देशों के लिए ऋण जोखिम बढ़ेगा: एसएंडपी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से दोनों देशों के लिए ऋण जोखिम बढ़ने की संभावना है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा है कि भारत की रेटिंग 'बीबीबी-' और पाकिस्तान की 'सीसीसी' है। हालांकि, उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
दोनों देशों के लिए ऋण जोखिम बढ़ेगा: एसएंडपी

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से दोनों देशों के लिए ऋण जोखिम भी बढ़ेगा। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने गुरुवार को यह बात कही। एसएंडपी ने भारत और पाकिस्तान को सकारात्मक परिदृश्य के साथ 'बीबीबी-' और 'सीसीसी ' (स्थिर परिदृश्य) रेटिंग दे रखी है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में उसे संप्रभु क्रेडिट रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं दिखता है। अगले दो से तीन सप्ताह तक तनाव के उच्च स्तर पर बने रहने की आशंका है और दोनों पक्षों की ओर से महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई की जा सकती है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बयान में कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता शुरू होने से क्षेत्रीय ऋण जोखिम बढ़ गया है, खासकर इसमें शामिल दोनों देशों के लिए...।

हमारा मूलभूत तर्क यह है कि तीव्र सैन्य कार्रवाई अस्थायी है, जिससे लंबे समय तक सीमित और छिटपुट टकराव का रास्ता बनेगा। एसएंडपी ने कहा कि उसका अनुमान है कि भारत मजबूत आर्थिक वृद्धि बनाए रखेगा जिससे क्रमिक राजकोषीय सुधार जारी रह सके। पाकिस्तान सरकार भी अपनी अर्थव्यवस्था की बहाली और राजकोषीय स्थिरता का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित रखेगी। दोनों देशों के पास मौजूदा तनाव को लंबे समय तक जारी रखने का कोई आधार नजर नहीं आता। रेटिंग एजेंसी ने पिछले सप्ताह अमेरिकी व्यापार नीति पर अनिश्चितता का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।