MP में कई जिलों के लिए ओरेंज और येलो अलर्ट; होगी जोरदार बारिश, चलेंगी 40-50 kmph की स्पीड से हवा
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां बिजली गिरने, झंझावात चलने और 40 से 50 किलोमीटर की गति से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है।

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम की मेहरबानी बनी हुई है और गरमी से राहत महसूस की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी दर्ज की गई। जिसके चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सुहावना रहा। बीते दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया गया, तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन समेत कई जिलों के लिए बारिश का ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को राजधानी भोपाल में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 18 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है।
आज सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान मनासा में 40 मिमी, जावरा में 14 मिमी, हाटपिपल्या में 13 मिमी, कन्नौद और नीमच में 10 मिमी, ताल में 8 मिमी, कयामपुर में 7 सेमी, देपालपुर में 6.4 मिमी, भावगढ़, शिवपुरी और आलोट में 6 मिमी, सांवेर में 5 मिमी, गौतमपुरा में 4.8 मिमी, चंदेरी और खंडवा में 4 मिमी, राणापुर और बैराड़ में 3 मिमी, सरदारपुर और झाबुआ में 2.2 मिमी, बागली, सतवास, गंधवानी और चित्रंगी में 2.0 मिमी, अजयगढ़ और देवसर में 1.6 डिग्री, बैतूल में 1.4 मिमी, मंदसौर और शुजालपुर में 1.4 मिमी, नालछा में 0.4 और गुना में 0.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
बदले हुए मौसम की वजह से कई इलाकों में जोरदार हवाएं और आंधी भी चली। इस बीच उज्जैन में 67 kmph, सिंगरौली में 58 kmph, शहडोल में 41 kmph, अशोकनगर और छिंदवाड़ा में 34 kmph, शाजापुर में 32 kmph और गुना/बैतूल में 28 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलीं। जबकि मंदसौर, नीमच, झाबुआ, रतलाम, धार, उज्जैन, शिवपुरी, बैतूल, श्योपुरकलां, पन्ना, शहडोल, सिंगरौली और सीधी जिलों से बिजली गिरने और झंझावात की खबरें हैं।
आज इन इलाकों के लिए बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां बिजली गिरने, झंझावात चलने और 40 से 50 किलोमीटर की गति से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है।
आज इन इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए इन इलाकों में बिजली गिरने, झंझावात आने और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है।
सबसे कम तापमान वाले 5 शहर
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)- 18.6 डिग्री
धार/खंडवा- 19.4 डिग्री
राजगढ़- 20 डिग्री
रतलाम- 20.2 डिग्री
बैतूल- 20.4 डिग्री
सबसे ज्यादा तापमान वाले 5 शहर
नरसिंहपुर- 39.6 डिग्री
खजुराहो (छतरपुर)- 39.4 डिग्री
रीवा- 38.5 डिग्री
सीधी/मंडला- 38.4 डिग्री
देवरा (सिंगरौली)/उमरिया- 38.1 डिग्री
सिनोप्टिक मौसमी परिस्थितियां
एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 1.5 और 7.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है।
पूर्व-पश्चिम ट्रफ उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों से होते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है। एक ट्रफ पूर्व मध्य अरब सागर से कोंकण तथा उत्तरी मध्य महाराष्ट्र से होते हुए दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण तक माध्य समुद्र तल से 1.5 और 5.8 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।