आंधी व गरज-चमक के साथ हुई झमाझम बारिश
Prayagraj News - प्रयागराज में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार रात तेज बारिश और आंधी आई। इसके चलते सड़कें बाधित हो गईं, कई पेड़ और होर्डिंग गिर गए। बिजली विभाग ने सुरक्षा के लिए बिजली काट दी। तापमान में भी अचानक बदलाव...
प्रयागराज, संवाददाता। एक सप्ताह से सक्रिय रहा पश्चिमी विक्षोभ बुधवार रात मुसीबत बन कर टूटा। रात 9:40 बजे गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। कड़कती बिजली के बीच आंधी-पानी ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों के किनारे लगी होर्डिंग व कई पेड़ टूटकर गिर गए जिससे रास्ता बंदा हो गया। मौसम में अचानक हुए बदलाव के बीच बिजली विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर बिजली काट दी। आंधी चलने से सड़कों पर चल रहे वाहनों को भी जगह-जगह रोकना पड़ा। बुधवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस होने से दिन में जहां पसीना छूट रहा था वहीं रात में झमाझम बारिश के आंधी चलने लगी।
बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्यसियस दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को 22.7 डिग्री सेल्सियस था। यानी 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। मौसम विभाग ने तीनों तक गरज-चमक साथ बारिश होने की चेतावनी दी है। इससे पहले पांच मई को हल्की बारिश हुई थी। आंधी और बारिश के चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गई। बिजली गिरने से पेड़ में लगी आग करेलाबाग के हिन्दू चौराहा के पास ताड़ के पेड़ पर बिजली गिरने से आग लग गई। तेज हवा से आग तेज हो गई। पेड़ में आग लगने की घटना से कौतुहल बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।