डीएम से मिले सपाई, घोसवटी कांड में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
Balia News - बलिया में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई, जिसमें मतदाता सूची में पुनरीक्षण, नाम बढ़ाने और संशोधन पर चर्चा की गई। सभी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों को बीएलए की सूची तैयार करने के लिए कहा गया। बैठक...

बलिया, संवाददाता। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय पर हुई। इस दौरान मतदाता सूची में पुनरीक्षण, मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, गलत नाम को कटवाने तथा नाम संशोधन पर चर्चा की गई। सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों से बीएलए की सूची तैयार करने को कहा गया। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद सपा नेता जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी से वार्ता की तथा सुखपुरा थाना क्षेत्र के घोसवटी गांव की घटना में दोषियों पर कार्रवाई तथा निर्दोष को नहीं फंसाने की मांग की गयी।
इस दौरान सांसद सनातन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष व विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी, मो. रिजवी, पूर्व विधायक मंजू सिंह, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय व लक्ष्मण गुप्त, सुशील पाण्डेय कान्हजी, अनिल राय, वीरबल राम, रामेश्वर पासवान, राजन कनौजिया, कामेश्वर सिंह, सैयद सोयबुल इस्लाम, शशिकांत चतुर्वेदी, राजेंद्र यादव, जलालुद्दीन जेडी, रोहित चौबे, हरिशंकर राय, रामनाथ पासवान, गोविंद माली, रामनाथ पटेल, रवींद्रनाथ यादव, रामजी यादव, दिनेश यादव, मुन्ना यादव, आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।