Before Bihar elections BJP announced the names of 6 district presidents appointments in these districts including Patna बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने 6 जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, पटना समेत इन जिलों में नियुक्ति, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBefore Bihar elections BJP announced the names of 6 district presidents appointments in these districts including Patna

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने 6 जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, पटना समेत इन जिलों में नियुक्ति

बिहार बीजेपी ने 6 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। पटना महानगर में रूप नारायण मेहता, पटना ग्रामीण का रजनीश कुमार, जहानाबाद का धीरज कुमार, नालंदा का राजेश कुमार, सहरसा का साजन शर्मा एवं जमुई का जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी को बनाया गया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने 6 जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, पटना समेत इन जिलों में नियुक्ति

बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने छह जिलों के पार्टी जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की है। राज्य के 52 संगठन जिलों में छह जिलों के अध्यक्ष का मनोनयन पूर्व में नहीं हो सका था। इन छह में पटना महानगर में रूप नारायण मेहता, पटना ग्रामीण का रजनीश कुमार, जहानाबाद का धीरज कुमार, नालंदा का राजेश कुमार, सहरसा का साजन शर्मा एवं जमुई का जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी को बनाया गया है।

इससे पहले जनवरी 2025 में भाजपा ने दो दर्जन सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए थे। पहली बार जिलाध्यक्ष बनाए गए पांच में से दो महिलाएं थीं और छह लोगों को लगातार दूसरी बार दायित्व मिला था। पहले 13 नामों का ऐलान हुआ था, फिर 11 नामों की घोषणा हुई थी। इससे पहले, 77 हजार 392 बूथ में लगभग 55 हजार बूथ अध्यक्ष के नाम घोषित किए गए थे। वहीं, कुल 1422 मंडल में 1340 मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा पार्टी ने की थी।