कांग्रेस के लोगों ने निकाली संविधान बचाओ पदयात्रा
चेवाड़ा में कांग्रेसियों ने आजाद हिंद आश्रम से चांदनी चौक तक पदयात्रा की। जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने लोगों से देश की सुरक्षा, महंगाई, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर एकजुट होने की अपील की।...

चेवाड़ा, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय के आजाद हिंद आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय से बाजार होते हुए चांदनी चौक तक कांग्रेसियों ने पदयात्रा की तथा डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर जनसभा की। जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने लोगों से अपील की कि देश की सुरक्षा और आतंकवादी हमला के विरोध, बढ़ती महंगी, शिक्षा, रोजगार, तथा गंगा-जमुनी तहजीब पर गोलबंद हों। ताकि, नागरिकों से छीन रहे संवैधानिक अधिकारों को बचाया जा सके। कार्यकारी अध्यक्ष रौशन सिंह ने कहा कि हम कदम से कदम मिलकर संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। मौके पर पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर जी , उपाध्यक्ष आनंदी यादव, वरिष्ठ नेता रामकृष्ण सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।