फुल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले नए ईयरबड्स लाया आईकू, कीमत 2000 रुपये से भी कम
iQOO ने चुपचाप इंडोनेशिया में अपना लेटेस्ट ऑडियो डिवाइस iQOO Buds 1i (जिसे iQOO 1i के नाम से भी जाना जाता है) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।

iQOO ने चुपचाप इंडोनेशिया में अपना लेटेस्ट ऑडियो डिवाइस iQOO Buds 1i (जिसे iQOO 1i के नाम से भी जाना जाता है) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इनकी कीमत और खासियत पर...
iQOO Buds 1i की खासियत
iQOO Buds 1i में डिटेल और बैलेंस्ड साउंड के लिए 10 एमएम हाई-रिजॉल्यूशन स्पीकर ड्राइवर लगे हैं। यह क्लियर ऑडियो आउटपुट के लिए 20 हर्ट्ज-20,000 हर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज को सपोर्ट करता है। यह आसपास के शोर को दबाकर, साफ वॉयस कॉल क्वालिटी प्रदान करने के लिए AI नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आता है।

सुनने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए यह डीपएक्स 3.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट सपोर्ट के साथ आता है। यह चार अलग-अलग प्रकार की साउंड प्रोफाइल प्रदान करता है, जैसे कि मेगा बास, क्लियर वॉयस, क्लियर हाई पिच और मेलोडिक ऑडियोबुक।
फुल चार्ज में 50 घंटे की बैटरी लाइफ
बैटरी लाइफ की बात करें तो, चार्जिंग केस के साथ इसमें कुल 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, जिसे इसे बार-बार चार्ज किए बिना लंबे समय तक इस्तेमाल किए जा सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे तक चल सकता है।

यह ब्लूटूथ 5.4 वर्जन पर काम करता है और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आता है। गेमर्स के लिए, इसमें अल्ट्रा-लो 88ms लेटेंसी मोड है, जो इमर्सिव गेमप्ले के लिए सिंक्रोनाइज्ड ऑडियो सुनिश्चित करता है। यह टच कंट्रोल, गूगल फास्ट पेयर, गूगल असिस्टेंट और फाइंड माई ईयरफोन जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह ईयरबड्स एंड्रॉयड 12 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए, यह IP54 रेटिंग के साथ आता है।
इतनी है iQOO Buds 1i की कीमत
iQOO Buds 1i को आईकू की इंडोनेशियाई वेबसाइट पर IDR 349,000 में लिस्ट किया गया है, जो लगभग $22 (लगभग 1800 रुपये) के बराबर है। यह ब्लैक-येलो डुअल-टोन फिनिश में उपलब्ध है, जिसे स्टारलाइट कहा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।