डाकखाना चौक पर बहुंमजिला पार्किंग का निर्माण इस माह के अंत तक शुरू होगा
गुरुग्राम में डाकखाना चौक पर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए 43 करोड़ रुपये का भुगतान पीडब्ल्यूडी को किया गया है। नगर निगम ने 2018 में इस योजना की शुरुआत की थी, लेकिन जमीन...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। निगम की तरफ से अब डाकखाना चौक पर दूसरी बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी को 43 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। नगर निगम ने इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पहले से ही पूरी की हुई है। जिस एजेंसी को निगम ने इसके निर्माण का टेंडर दिया था, वह एजेंसी पुराने रेट में ही यहां पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए तैयार है। बीते छह साल से पीडब्ल्यूडी से जमीन ट्रांसफर नहीं होने के कारण इसका निर्माण कार्य अटका हुआ था।
दो दिन पहले विकास कार्यों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में इसके निर्माण कार्य इसी माह के अंत तक शुरू किया जा सकता है। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को जमीन के बदले में 43 करोड़ रुपये सरकार द्वारा दिए जा चुके हैं। हरियाणा सरकार के वित्त विभाग की तरफ से पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को यह राशि दी गई है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर यह राशि जमा करवाने के लिए बीते सप्ताह ही पत्र लिखा था। जमीन का कब्जा लेने के बाद नगर निगम की तरफ से पार्किंग का निर्माण शुरू किया जाएगा। 2018 में तैयार की थी योजना नगर निगम ने शहर में तीन बहु मंजिला पार्किंग निर्माण का लेकर 2018 में योजना तैयार की थी। एक पार्किंग सदर बाजार, एक कमान सराय और तीसरी पार्किंग डाकखाना चौक पर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनाई जानी थी। बीते पांच साल से यह योजना लंबित पड़ी हुई है। वहीं, निगम की तरफ से शहर की पहली बहुमंजिला पार्किंग सदर बाजार में निर्माणधीन है। इसका 100 फीसदी काम पूरा हो गया है, लेकिन इसके बाद भी इसे शुरू नहीं करवाया जा रहा है। इसका मुख्य कारण सदर बाजार के दुकानदारों द्वारा पार्किंग में बनी दुकानों का विरोध किया जा रहा है। 200 वाहनों के लिए तैयार की जानी है पार्किंग नगर निगम द्वारा डाकखाना चौक पर तीन हजार वर्ग मीटर दायरे में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करने की योजना तैयार की थी। यहां 200 वाहनों के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाना है। निगम ने निजी एजेंसी को 48 करोड़ का टेंडर भी जारी कर दिया पहले से ही किया हुआ है। निगम द्वारा इसका नक्शा व डिजाइन पर भी लाखों रुपयो खर्च किए जा चुके हैं। एजेंसी को करीब दो करोड़ रुपये एडवांस भी भुगतान किया हुआ है। निगम के स्टांप ड्यूटी से राशि से हुआ है भुगतान निगम का सरकार पर स्टांप ड्यूटी का करीब 493 करोड़ रुपये बकाया है। दो माह पहले इस स्टांप ड्यूटी से बहुमंजिला पार्किंग के लिए जमीन के रुपये पीडब्ल्यूडी को देने का प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजा था। निगम के इस प्रस्ताव को सरकार ने मंजूर कर लिया है। अब वित्त विभाग ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग को पत्र जारी करके इसकी अनुमति दे दी है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर इसका भुगतान के लिए लिखा गया है। राजस्व विभाग ने यह राशि पीडब्ल्यूडी को दे दी है। डाकखाना चौक पर बहुमंजिला पार्किंग को लेकर पीडब्ल्यूडी को राजस्व विभाग ने 43 करोड़ जमा करवा दिए हैं। जल्द ही जमीन पर कब्जा लेकर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। - विजय ढाका, मुख्य अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।