NASA Invites Public to Identify 500 000 Galaxies in Exciting Citizen Science Project नासा को चाहिए आपकी मदद, बनें वैज्ञानिकों के साथी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNASA Invites Public to Identify 500 000 Galaxies in Exciting Citizen Science Project

नासा को चाहिए आपकी मदद, बनें वैज्ञानिकों के साथी

नासा ने एक अनोखी परियोजना 'गैलेक्सी जू' शुरू की है, जिसमें आम लोग घर बैठे 500,000 आकाशगंगाओं की पहचान कर सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए किसी विशेष ज्ञान की आवश्यकता नहीं है, केवल वेबसाइट पर जाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
नासा को चाहिए आपकी मदद, बनें वैज्ञानिकों के साथी

अमेरिका, एजेंसी क्या आप भी ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने के इच्छुक हैं? अब मौका है नासा के साथ मिलकर पांच लाख आकाशगंगाओं (गैलेक्सी) की पहचान करने का। नासा ने आम लोगों के लिए एक अनोखी परियोजना शुरू किया है, जिसमें आप घर बैठे वैज्ञानिकों के साथ मिलकर ब्रह्मांड की खोज में योगदान दे सकते हैं। इस परियोजना का नाम है गैलेक्सी जू, जो एक नागरिक विज्ञान पहल है। इसमें भाग लेने के लिए आपको किसी विशेष ज्ञान या प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है। बस आपको वेबसाइट पर जाकर आकाशगंगाओं की तस्वीरें देखनी हैं और उनके आकार के बारे में सरल सवालों के जवाब देने हैं, जैसे कि क्या आकाशगंगा गोल है या उसमें गोलाई में घूमती शाखाएं हैं।

ये तस्वीरें नासा के शक्तिशाली जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप द्वारा ली गई है, जो हमें ब्रह्मांड के शुरुआती समय की झलक देती हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आकाशगंगाएं कैसे बनती हैं, विकसित होती हैं और समय के साथ कैसे बदलती हैं। इस प्रोजेक्ट में भाग लेने के लिए आप गैलेक्सी जू की वेबसाइट पर जाकर साइन अप कर सकते हैं। यह एक रोमांचक अवसर है, जिसमें आप ब्रह्मांड की गहराइयों में झांक सकते हैं और वैज्ञानिक अनुसंधान में अपना योगदान दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।