हाय! मेरी बेटी को गहनों के लिए मार डाला
Kanpur News - हाय! मेरी बेटी को गहनों के लिए मार डाला हाय! मेरी बेटी को गहनों के लिए मार डाला हाय! मेरी बेटी को गहनों के लिए मार डाला

कानपुर। हाय! मेरी बेटी को गहनों के लिए मार डाला, तुम्हें सजा जरूर मिलेगी। यह शब्द उस मां के थे जो अपनी विवाहित बेटी की मौत पर पोस्टमार्टम हाउस में चींखते हुए बदहवास सी हो गई। इस दौरान आक्रोशित मायकेवालों ने दामाद समेत ससुरालियों से हाथापाई की। शुक्रवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान मायके पक्ष ने ससुरालियों पर बेटी को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस के पहुंचने से पहले वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कराया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। विसरा सुरक्षित रखा गया है। दिल्ली के नांगलोई श्रीराम पार्क निवासी चंदा उर्फ मंजू की शादी पंद्रह साल पहले फतेहपुर निवासी मनोज कुमार से हुई थी।
मां शोभा ने बताया कि बुधवार को लखीमपुर खीरी के पलिया में रिश्तेदार की शादी समारोह में वह परिवार समेत गईं थीं। बेटी व दामाद भी वहां मौजूद थे। ब्यूटीपार्लर खोलने की बात कहकर उसी दिन बेटी फतेहपुर चली गई। इस दौरान शुक्रवार सुबह दामाद ने चंदा की तबीयत खराब होने की बात कही। कहने पर वीडियो कॉल तक में उसने नहीं दिखाया। यहां पहुंचने पर हैलट में भर्ती बेटी की पहले ही मौत हो चुकी थी। चंदा की मौत पर मां व भाई राजेश ने गहनों के लिए जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया हैं। स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।