टैनिंग हटाकर स्किन को ग्लॉसी चमक देगा आलू की DIY क्रीम, सीख लें बनाना
De tan cream at home: धूप, धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से चेहरे के साथ ही हाथ-पैर की स्किन भी काली दिखने लगी है। तो आलू के रस से बनी इस DIY क्रीम को चेहरे पर अप्लाई करें। कुछ ही समय में स्किन पर फर्क दिखने लगेगा।

गर्मियों में ज्यादातर लड़कियां टैनिंग से परेशान रहती है। रोजाना घर से बाहर जाते वक्त सनस्क्रीन लगाने और स्कार्फ से मुंह बांधने के बाद भी धूल-मिट्टी और पसीना चेहरे के ग्लो को खत्म कर देता है। ऐसे में आप ये DIY क्रीम बनाकर फ्रिज में स्टोर कर लें। इसे सप्ताह में तीन से चार बार लगाने से ना केवल टैनिंग दूर होगी बल्कि चेहरे पर ग्लो भी नजर आने लगेगा। सबसे खास बात कि अगर इस क्रीम को लगाने का रूटीन बना लिया तो कुछ वक्त के बाद चेहरे पर दिखने वाले दाग-धब्बों में भी फर्क नजर आएगा। वहीं हाथ-पैर की टैनिंग में भी इस क्रीम का असर देखने को मिलेगा। तो चलिए जानें कैसे बनाएं DIY आलू की क्रीम।
टैनिंग हटाने के लिए ऐसे बनाएं आलू की क्रीम
-सबसे पहले कच्चे आलू को छीलकर अच्छी तरह से कद्दूकस से घिस कर रख लें। किसी छन्नी या हाथ की मदद से इसके रस को बाउल में निकाल लें।
-अब इस आलू के रस में तीन से चार बूंद नींबू का रस मिक्स करें।
-साथ ही एलोवेरा जेल या विटामिन ई की एक कैप्सूल को फोड़कर अंदर के जेल को मिक्स कर लें।
-कॉफी का छोटा पाउच लेकर डालें और मिक्स करें।
-अब इस गाढ़े हो गए पेस्ट को हल्का पतला करने के लिए थोड़ा सा रोज वाटर मिला लें।
-सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और हाथ-पैर जिन जगहों पर टैनिंग दिख रही है लगा लें।
-करीब बीस मिनट बाद अच्छी तरह से मसाज करते हुए पानी से धो लें।
-सप्ताह में तीन से चार बार लगाने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो बना रहेगा और टैनिंग भी नहीं चढ़ेगी।
आलू और नींबू का कमाल
आलू और नींबू में नेचुरल ब्लीच प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन पर जमा हो रही डर्ट और गंदगी को हटाकर क्लीन करती है। वहीं एलोवेरा जेल ऑयल कंट्रोल करता है और रोज वाटर की मदद से स्किन टोन होती है। इसलिए ये DIY क्रीम स्किन पर नेचुरल ग्लॉस जैसा ग्लो देने में मदद करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।