अक्षय तृतीया पर हुआ है बेटी का जन्म, बेबी गर्ल को दें मां लक्ष्मी के ये खूबसूरत नाम
Mordern Unique Baby Girl Names: अक्षय तृतीया के दिन अगर आपके घर बेटी का जन्म हुआ है और आप उसमें मां लक्ष्मी के गुण देखना चाहते हैं तो इस लेटेस्ट बेबी नेम लिस्ट से में कोई एक प्यारा सा नाम पसंद करके अपनी लाड़ली को दे सकते हैं।

Maa Laxmi Inspired Baby Girl Names: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बेहद खास महत्व माना गया है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान बताया जाता है। इस शुभ दिन अगर आपके घर बेटी का जन्म हुआ है और आप उसमें मां लक्ष्मी के गुण देखना चाहते हैं तो इस लेटेस्ट बेबी नेम लिस्ट से में कोई एक प्यारा सा नाम पसंद करके अपनी लाड़ली को दे सकते हैं। मां लक्ष्मी से जुड़े ये सभी नाम सुनने में बेहद यूनिक और खूबसूरत हैं। इतना ही नहीं इन सभी नामों का एक खास और यूनिक मतलब भी है।
अनुरमा
अनुरमा मां लक्ष्मी का ही एक नाम है जो कि स्वयं द्वेष से मुक्त है।
श्रीकन्या
श्रीकन्या का मतलब समृद्धि की बेटी, जो मां लक्ष्मी का स्वरूप हो, होता है।
अर्शिनी
अर्शिनी नाम का मतलब मां लक्ष्मी और आशीर्वाद होता है।
विभूति
विभूति का मतलब वैभव, ऐश्वर्य की प्रतीक बेटी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद होता है।
हरिप्रिया
हरिप्रिया का मतलब होता है भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रिय, बेटी के रूप में पवित्र।
पद्मिनी
पद्मिनी का अर्थ कमल जैसी सुंदर और पवित्र बेटी, मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है।
ऐश्वर्या
ऐश्वर्या का मतलब ऐश्वर्य और वैभव की देवी, मां लक्ष्मी का स्वरूप होता है।
देवश्री
जिन लोगों को अपनी बेटी के लिए यूनिक और सुंदर नाम चाहिए, वो मां लक्ष्मी का देवश्री नाम भी अपनी बेटी के लिए पसंद कर सकते हैं। देवश्री नाम का मतलब दिव्य देवी होता है।
हानविका
मां लक्ष्मी ही नहीं बल्कि देवी सरस्वती और स्वर्ण को भी हानविका के नाम से जाना जाता है।
वैष्णवी- विष्णु भक्त
कमला - कमल, देवी लक्ष्मी
श्री
लक्ष्मी जी को श्री के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है धन, समृद्धि और वैभव।
रमा
लक्ष्मी को रमा के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है खुशी और संतोष।
नंदिका
लक्ष्मी को नंदिका के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है खुशी और आनंद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।