सस्ते के चक्कर में खरीदकर पहन लेते हैं पुराने कपड़े, बचत सेहत पर ना पड़ जाए भारी
Side Effects Of Wearing Used Clothes: दिल्ली के कई फेमस बाजार भी पुराने कपड़े बड़े सस्ते दाम पर बेचते हैं। पुराने फैंसी कपड़े पहने हुए भले ही स्टाइलिश लगे लेकिन आपकी सेहत को अनजाने में बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

कई बार लोग शादी-पार्टी में खूबसूरत दिखने के साथ पैसों की बचत करने के लिए दूसरों से कपड़े उधार मांगकर पहन लेते हैं। ऐसा ही कुछ कई बार कॉलेज गोइंग लड़कियां भी अपनी पॉकेट मनी बचाने के लिए करती हैं। दिल्ली के कई फेमस बाजार भी पुराने कपड़े बड़े सस्ते दाम पर बेचते हैं। पुराने फैंसी कपड़े पहने हुए भले ही स्टाइलिश लगे लेकिन आपकी सेहत को अनजाने में बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स की खूब चर्चा हुई। इस व्यक्ति ने सेकंड हैंड स्टोर से कपड़े खरीदकर पहने, जिसकी वजह से उसे मोलस्कम कॉन्टैगिओसम नाम का वायरल स्किन इंफेक्शन हो गया। बता दें, इस इंफेक्शन की वजह से चेहरे की खूबसूरती बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। इस इंफेक्शन को पूरी तरह से ठीक होने में 6 महीने से 2 साल तक का समय लग सकता है। आइए जानते हैं पुराने कपड़े पहनने से व्यक्ति की सेहत को कौन-कौन से खतरे हो सकते हैं।
पुराने कपड़े पहनने के साइड इफेक्ट्स
त्वचा संक्रमण
पुराने कपड़ों में कई बार बैक्टीरिया, फंगस, या कीटाणु मौजूद हो सकते हैं, जो त्वचा में खुजली, दाद, या फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। इस समस्या से बचने के लिए पुराने कपड़ों को अच्छी तरह कीटाणुनाशक डिटर्जेंट का उपयोग करते हुए धोएं।
एलर्जी और त्वचा की जलन
पुराने कपड़ों में लगी धूल, मोल्ड, या रासायनिक अवशेष स्किन एलर्जी, चकत्ते, या त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं। इस समस्या से बचने के लिए पुराने कपड़ों को पहनने से पहले गर्म पानी में धोकर धूप में सुखाएं।
हाइजीन का अभाव
कई बार पुराने कपड़ों में पसीने के दाग या गंध रह जाती है, जो व्यक्ति के लिए असुविधा और हाइजीन की समस्या पैदा कर सकते हैं। ऐसे में कपड़ों को डीप क्लीन करें। कपड़ों को धोने के लिए डिटर्जेंट के साथ सिरका या बेकिंग सोडा का उपयोग करें।
कपड़ों की क्वालिटी
पुराने कपड़े पहले से इस्तेमाल होने की वजह से जल्दी फट या खराब हो सकते हैं, जिससे बार-बार खरीदारी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कपड़ों की सिलाई, कपड़े की गुणवत्ता और स्थिति की जांच खरीदने से पहले कर लें।
रासायनिक जोखिम
कुछ पुराने कपड़ों में डाई, प्रिजर्वेटिव्स, या कीटनाशक जैसे रसायन लगे हो सकते हैं, जो त्वचा और श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में ऑर्गेनिक या विश्वसनीय स्रोतों से ही कपड़े खरीदकर धोने के बाद पहनें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।