सड़क बंद होने पर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन
गुरुग्राम के सेक्टर-51 में स्थानीय लोगों ने आर्किड बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिन्होंने एक सड़क को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह सड़क 2003 में बनाई गई थी और इसके बंद होने से पांच हजार...
गुरुग्राम। सेक्टर-51 की एक मुख्य सड़क को बंद करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने आर्किड बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिल्डर ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि इस जमीन पर प्लॉट काटने का लाइसेंस लिया हुआ है। यह सड़क की जमीन नहीं है। बुधवार देर रात को आर्किड बिल्डर ने सेक्टर-51 में एक सड़क को बड़े-बड़े पाइप रखकर बंद कर दिया। गुरुवार सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने सड़क को बंद पाया। लोगों ने विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 12 मीटर चौड़ी यह सड़क साल 2003 में बनाई गई थी। इसके बंद होने से करीब पांच हजार परिवारों को दिक्कत होगी।
सेक्टर-51 के अलावा प्रिंसटन फ्लोर सोसाइटी और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इस सड़क पर है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने बाउंसर बुलाकर सड़क को जबरन बंद किया है। प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में उपमंडल अधिकारी रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर रोड को खुलवाने की अपील की। उन्हें बताया कि इस सड़क के बंद होने से स्कूल बसों और एंबुलेंस को दिक्कत होगी। विरोध करने वालों में अमित गोस्वामी, पीएस यादव, आरएस यादव, दिनेश चहल, लाल सिंह, भरतपाल, श्याम कुमार शर्मा, अजय अत्री, आदित्य सिंह, महावीर यादव आदि शामिल रहे। आर्किड बिल्डर के प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने कहा कि जिस जमीन पर सड़क होने का दावा किया जा रहा है, वह जमीन कंपनी की है। इस जमीन पर कंपनी के 250-250 मीटर के तीन प्लॉट हैं। आरडब्ल्यूए ने साल 2022 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की थी। गत 27 मार्च को अदालत ने आरडब्ल्यूए की याचिका खारिज कर दी। लोगों के प्रदर्शन करने पर पुलिस को शिकायत करके उसे बुलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।