संदिग्ध हालात में कक्षा सात की छात्रा लापता
Ambedkar-nagar News - इंदईपुर के बसखारी बाजार से 14 वर्षीय छात्रा सेजल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। छात्रा बुधवार को अपनी बहनों के साथ स्कूल गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई...

इंदईपुर। बसखारी बाजार से स्कूल के लिए निकली 14 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। अनहोनी की आशंका से सहमे परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। बसखारी बाजार के सोनार गली निवासी सेजल (14) पुत्री प्रदीप कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय बसखारी में कक्षा सात की छात्रा है। बीते बुधवार की सुबह सेजल अपनी दो बहनों के साथ विद्यालय गई थी। छुट्टी होने के बाद जब सेजल घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो उठे। संभावित जगहों पर खोजबीन के बावजूद छात्रा का कुछ पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में गुमशुदगी पंजीकृत कर छात्रा की खोजबीन के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।