Violent Clash in Chhibramau Municipal Workers Assaulted During Encroachment Removal अतिक्रमण हटाने गए पालिका कर्मियों के साथ मारपीट, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsViolent Clash in Chhibramau Municipal Workers Assaulted During Encroachment Removal

अतिक्रमण हटाने गए पालिका कर्मियों के साथ मारपीट

Kannauj News - फोटो -कोतवाली में घटना की जानकारी देते पालिका कर्मी प्रदीप कुमार व रमेश यादव।फोटो -कोतवाली में आरोपी भाइयों से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी।फोटो -कोतवाल

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 1 May 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाने गए पालिका कर्मियों के साथ मारपीट

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला सुभाषनगर में अतिक्रमण हटाने गए पालिकाकर्मियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। उनसे नगदी और जंजीर छीन ली। जैसे ही इसकी जानकारी पालिकाकर्मियों को हुई, कुछ ही देर में पालिकाकर्मी और सभासद कोतवाली में जा धमके। जानकारी होते ही पालिकाध्यक्ष, ईओ और जेई भी कोतवाली पहुंच गए। काफी देर तक चली जद्दोजहद के बाद मामले की तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों को हिरासत में ले लिया है। मारपीट में घायल पालिकाकर्मियों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। इस मामले से पालिकाकर्मियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।

मोहल्ला सुभाषनगर के कुछ लोगों द्वारा एक मकान के बाहर छज्जा और सड़क पर पटिया बना लेने की शिकायत एसडीएम से की गई थी। एसडीएम ने ईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जांच के बाद गुरुवार की शाम नगरपालिका के टैक्स कलेक्टर प्रदीप कुमार, सफाईनायक रमेश यादव व जेसीबी चालक दीपक कठेरिया मौके पर पहुंचे। उन लोगों ने सडक़ पर हुए अतिक्रमण को जैसे ही हटाना शुरू किया। वैसे ही विवेक यादव, उसके भाई अभिषेक यादव व उनकी मां ने पालिकाकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। प्रदीप कुमार ने बताया कि उन लोगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। जिससे उनके कपड़े भी फट गए। उनकी जेब से दो हजार रुपये की नगदी व गले से सोने की जंजीर भी छीन ली। उनके हाथ से आदेशपत्र व अन्य प्रपत्र भी छीनकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। उन लोगों द्वारा की जा रही मारपीट की शिकायत पुलिस से की गई। शिकायत मिलते ही इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वह पालिकाकर्मियों के साथ आरोपी पिता-पुत्रों को कोतवाली लेकर आए। प्रदीप कुमार ने इस मामले में तहरीर दी है। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। फिलहाल आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे भी पूछताछ की जा रही है। मारपीट में घायल पालिकाकर्मियों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पालिकाकर्मियों और सभासदों ने डाला डेरा छिबरामऊ। पालिकाकर्मियों के साथ मारपीट की जानकारी होते ही अन्य पालिकाकर्मियों व सभासदों में रोष फैल गया। कुछ ही देर में पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे, अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जेई रविराज कौशल, सभासद हिमांक त्रिपाठी, हरीशरण शाक्य एडवोकेट समेत कई सभासद और सभी पालिकाकर्मी कोतवाली पहुंच गए। देर रात तक सभी वहां डेरा डाले रहे। जब मामला दर्ज हो गया और घायल पालिकाकर्मियों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया। तब कहीं जाकर लोग वहां से हटे। आरोपी दोनों भाई फोर्स में हैं तैनात छिबरामऊ। पालिकाकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले दोनों सगे भाई फोर्स में तैनात हैं। यहां तक कि उनके पिता भी ईटानगर अरुणांचल प्रदेश में दारोगा के पद पर तैनात हैं। नगर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी यदुवीर सिंह यादव ने बताया कि वह कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर टड़हा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने मोहल्ला सुभाषनगर में नया मकान बनवाया है। 20 अप्रैल को उसका गृहप्रवेश था। इसके लिए वह करीब 20 दिन पहले अवकाश लेकर आए थे। उनका बड़ा बेटा विवेक यादव एयरफोर्स में जालंधर पंजाब में तैनात है, जबकि छोटा बेटा अभिषेक यादव अरुणांचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबिल है। वह दोनों भी कुछ दिन पहले ही अवकाश पर घर आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह बीमार चल रहे हैं और बेटों के साथ कानपुर दवा लेने गए थे। शाम को जब लौटकर आए, तो देखा कि पालिकाकर्मियों ने उनके दरवाजे की पटिया तोड़ दी है। मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर हुई कार्रवाई छिबरामऊ। मोहल्ला सुभाषनगर निवासी गुड्डू यादव, अजय सिंह, राजकुमार, खुशबू, मनीष, विनोद यादव, प्रीतू यादव, राजवीर सिंह व सौरभ कुमार आदि लोगों ने 19 अप्रैल को उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को शिकायतीपत्र सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि मोहल्ले के जदुवीर सिंह पुत्र प्रकाश सिंह आम रास्ते पर अपने मकान के सामने सीढिय़ों का निर्माण करा दिया है, जबकि रास्ता केवल 12 फिट की गली है। उन लोगों ने 4 फिट तक की सीढिय़ां बना ली है, जिसको रोकने पर वह लोग मारपीट करने पर अमादा हो जाते हैं। उन लोगों ने करीब चार फीट का छज्जा भी तीनों तरफ बना दिया है। वह लोग गालीगलौज कर मारपीट पर अमादा हो जाते हैं। एसडीएम ने नगरपालिका के ईओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी शिकायत के आधार पर पालिका के ईओ सुनील कुमार सिंह ने टैक्स कलेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम भेजकर सडक़ से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जब पालिकाकर्मियों की टीम ने सडक़ के अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया, तभी उन पर हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया गया। कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी छिबरामऊ। कोतवाली में डेरा जमाए पालिकाकर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह लोग आंदोलन शुरू कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।