BA Student Murdered After Abduction in Banda Police Investigation Underway बांदा में बीए की छात्रा को अगवाकर पीट-पीटकर हत्या, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBA Student Murdered After Abduction in Banda Police Investigation Underway

बांदा में बीए की छात्रा को अगवाकर पीट-पीटकर हत्या

Banda News - बांदा। संवाददाता बीए फाइनल ईयर की एक छात्रा को अगवा करने के बाद पीट-पीटकर

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 1 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
बांदा में बीए की छात्रा को अगवाकर पीट-पीटकर हत्या

बांदा। संवाददाता बीए फाइनल ईयर की एक छात्रा को अगवा करने के बाद पीट-पीटकर मार डाला गया। गुरुवार सुबह हरदौली स्थित आसरा आवास कॉलोनी के एक कमरे से दुर्गंध आने कके बाद उसकी लाश बरामद हुई। घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन की। शहर कोतवाली क्षेत्र के हरदौली में आसरा आवास कॉलोनी है। कॉलोनी के कमरा नंबर 10 से गुरुवार सुबह दुर्गंध पर मोहल्ले के लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कालोनी केब कमरे दरवाजा खोलकर अंदर गई। कमरे के अंदर एक युवती की लाश मिली, जिसकी कुछ देर बाद शिनाख्त खाईंपार मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय हिना पुत्री ताहिर मोहम्मद के रूप हुई।

जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजी। मृतका की मां शायरा बानो ने बताया कि हिना नवाब टैंक के समीप स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। दो दिन पहले वह परीक्षा देने की बात कहकर घर से निकली। देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। शहर कोतवाली में गुमशुदगी का प्रार्थनापत्र भी दिया गया। मां ने आरोप लगाया कि अपहरण के बाद बेटी की हत्या की गई है। मृतका चार बहनों में सबसे बड़ी थी। एसपी पलास बंसल ने बताया कि कॉलोनी के जिस कमरे में लाश मिली है। वह कटरा मोहल्ला निवासी सूरज बाल्मीक के नाम एलॉट है। जिस व्यक्ति को कमरा किराए पर दिया गया था। हत्या में उसका हाथ होने की आशंका है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। फोनकर मांगे थे 20 लाख शायरा बानो ने पड़ोस की एक महिला समेत सात लोगों पर बेटी के अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि मंगलवार को एक अनजान कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि दिल्ली से बोल रहा हूं। 20 लाख रुपये दे देना नहीं तो बेटी को जान से मार दिया जाएगा। वहीं, कमरे में युवती की लाश के पास एक मोबाइल फोन और परीक्षा का एडमिट कार्ड पुलिस को मिला है। पुलिस फोन की कॉल डिटेल खंगाल रही है। अगरबत्ती जलवाने के बाद कमरे में घुस पाए पुलिस कर्मी सीओ आरपी सिंह ने बताया कि जिस कमरे में युवती की लाश थी। उस कमरे से तेज दुर्गंध थी। कमरे में घुसना मुमकिन नहीं था। अगरबत्ती मंगवाकर जलवाई गई। अगरबत्ती का धुआं कराने के बाद कमरे में घुसा जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।