Special Development Camps for SC and ST Communities in Kochadhaman Block पंचायतो में विशेष विकास शिविर का आयोजन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSpecial Development Camps for SC and ST Communities in Kochadhaman Block

पंचायतो में विशेष विकास शिविर का आयोजन

पंचायतो में विशेष विकास शिविर का आयोजन पंचायतो में विशेष विकास शिविर का आयोजन पंचायतो में विशेष विकास शिविर का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 1 May 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
पंचायतो में विशेष विकास शिविर का आयोजन

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में बुधवार को अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसचित जाति व अनुसूचित जन जाति के टोलों में लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। कोचाधामन बीडीओ श्री राम पासवान ने बताया कि प्रखंड के गरगांव,नजरपुर, कुट्टी, बुआलदाह, डेरामारी अन्य पंचायतो के एससी व एसटी टोलों में लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लाभुकों को विभिन्न विकास योजना का ऑन स्पॉट लाभ दिया गया तो कई वंचित लाभुकों के द्वारा आवेदन दिया गया।

वही कोचाधामन पंचायतीराज पदाधिकारी जफर इकबाल ने बताया कि पंचायतो में आयोजित विशेष विकास शिविर के माध्यम से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों के लोगों को 22 प्रकार की विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ ऑन स्पॉट दिया गया। इसी क्रम में गरगांव पंचायत के वार्ड नं 10 सडकपुरा महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर ने बताया कि महादलित समुदाय को शिविर के माध्यम कई योजनाओं का लाभ दिया गया,मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राम प्यारे, राजस्व कर्मचारी शकील, वार्ड सदस्य कुलदेव लाल हरिजन, विकास मित्र राखी कुमारी व अन्य लोग उपस्थित थे । वही प्रखंड के अन्य पंचायतो में आयोजित शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित पंचायत स्तरीय विभिन्न विभाग के कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।