Mandhu MLA Nirmal Mahato Demands Construction of Giddi New Mor Kuzu Road विधायक ने गिद्दी नया मोड़ कुजू सड़क निर्माण कराने की मांग की, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsMandhu MLA Nirmal Mahato Demands Construction of Giddi New Mor Kuzu Road

विधायक ने गिद्दी नया मोड़ कुजू सड़क निर्माण कराने की मांग की

मांडू विधायक निर्मल महतो ने गिद्दी नया मोड़ कुजू सड़क के निर्माण की मांग की है। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर बताया कि सड़क में बड़े गढ्ढे हो गए हैं, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 30 April 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने गिद्दी नया मोड़ कुजू सड़क निर्माण कराने की मांग की

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो ने बुधवार को गिद्दी नया मोड़ कुजू सड़क निर्माण करने की मांग की है। विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो ने बुधवार को पथ निर्माण विभाग प्रधान सचिव रांची से मिलकर मांग किया। विधायक तिवारी महतो ने पथ निर्माण विभाग प्रधान सचिव को बताया गिद्दी नया मोड़ कुजू सड़क का निर्माण होने के बाद कभी मरम्मत नहीं किया गया है। जिसके कारण सड़क में अनेकों बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं जिससे वहनों के आवागमन में परेशानी होती है। साथ ही बाइक सवार के हमेशा दुर्घटनाग्रस्त होने का भय बना रहता है। इसलिए इस सड़क का अतिशीघ्र निर्माण कराया जाए। माडू विधायक ने बताया वार्ता के दौरान पथ निर्माण विभाग प्रधान सचिव ने सड़क निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।