Drama Competition Auditions Held at Gaya College for Student Talent Development गया कॉलेज ड्रामा कंपटीशन ऑडिशन, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDrama Competition Auditions Held at Gaya College for Student Talent Development

गया कॉलेज ड्रामा कंपटीशन ऑडिशन

गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद सभागार में बुधवार को ड्रामा कंपटीशन ऑडिशन का आयोजन हुआ। कला भारती के बैनर तले बच्चों का चयन करके नाटक की टीम बनाई जाएगी। प्राचार्य डॉ. सतीश सिंह चंद्र ने बताया कि कला के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 30 April 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
गया कॉलेज ड्रामा कंपटीशन ऑडिशन

गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद सभागार में बुधवार को ड्रामा कंपटीशन ऑडिशन हुआ। कला भारती के बैनर मंच अभिज्ञान तले ऑडिशन का आयोजन किया गया। कला भारती के संयोजक डॉ. पंकज कुमार भारती ने बताया कि बच्चों का चयन करके नाटक की एक टीम बनायी जाएगी। साथ ही साथ कला के अन्य माध्यम गीत , नृत्य और संगीत में भी इच्छुक विद्यार्थियों को कला भारती एक मंच प्रदान करेगा। प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र ने कहा बच्चों सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं। कला का कोई भी माध्यम हमें एक संवेदनशील इंसान बनाने में सहायक होता है। कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चयन के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया। टीम में हिंदी विभाग के प्रो. श्रीधर करुणानिधि के अलावा सदस्य ट्विंकल रक्षिता, मोहम्मद जाहिद, सौरव कुमार, अभिषेक आनंद, ऋषि कुमार ,शिवम कुमार और स्वयं डॉ. पंकज कुमार भारती शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।