अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में चारधाम यात्रा का शुभारंभ, अतिथियों ने दिखाई हरी झंडी
हरिद्वार, संवाददाता। अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में चारधाम यात्रा का शुभारंभ, अतिथियों ने दिखाई हरी झंडीअक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में चारधाम यात्

हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन ने अक्षय तृतीया पर बुधवार को चारधाम यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और अतिथियों ने भाग लिया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने अपने संदेश में यात्रा को सफल और सुरक्षित होने की शुभकामनाएं दीं। मेयर किरन जैसल, पर्यटन सलाहकार ओमप्रकाश जमदग्नि, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, आरटीओ प्रशासन देहरादून संदीप सैनी और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर चारधाम यात्रा के लिए रवाना किया। इससे पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने आगंतुकों और श्रद्धालुओं का पारंपरिक स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।