Windlass Biotech Accuses Transport Company of Extortion of 20 Lakh डिलीवरी के नाम पर गडबड़ी के आरोप में केस दर्ज कराया, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsWindlass Biotech Accuses Transport Company of Extortion of 20 Lakh

डिलीवरी के नाम पर गडबड़ी के आरोप में केस दर्ज कराया

देहरादून में विंडलास बायोटेक लिमिटेड ने परिवहन कंपनी अंचल एक्सप्रेस पर 20 लाख रुपये की जबरन मांगने का आरोप लगाया है। कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि अंचल ने माल को बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 30 April 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
डिलीवरी के नाम पर गडबड़ी के आरोप में केस दर्ज कराया

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। फार्मास्युटिकल उत्पादों के क्षेत्र में कार्यरत विंडलास बायोटेक लिमिटेड ने परिवहन सेवा देनी वाली कंपनी पर बीस लाख रुपये जबरन मांगने का आरोप लगाया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विंडलास बायोटेक कंपनी के प्रतिनिधि राजेश राणा ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि अंचल एक्सप्रेस के साथ एक एग्रीमेंट किया था। इसके तहत परिवहन की जिम्मेदारी अंचल को सौंपी गई थी। कंपनी ने पांच मार्च को अपने ग्राहक जैसन एंटरप्राइजेस को माल भेजने के लिए अंचल एक्सप्रेस को जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके ई-वे बिल और चालान जारी किए गए थे। अंचल एक्सप्रेस ने लॉरी रसीद संख्या 0327 जारी की। बाद में कंपनी को पता चला कि उक्त माल को एक अन्य पार्टी अशरफी रोड लाइन को सौंप दिया गया है। इस बारे में कंपनी को पूर्व में कोई जानकारी नहीं दी। अंचल एक्सप्रेस के प्रतिनिधि हेमंत शाह के ईमेल से यह तथ्य उजागर हुआ। शिकायत के अनुसार उक्त तीसरा पक्ष ₹20 लाख की मांग कर रहा है। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओज राज चौहान ने बताया कि मामले में पटेलनगर कोतवाली हेमंत शाह के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।