Panchayat Funds Misappropriation 3 Crore Missing Action to Follow तीन दिन में न दिया जवाब तो होगी कार्रवाई, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPanchayat Funds Misappropriation 3 Crore Missing Action to Follow

तीन दिन में न दिया जवाब तो होगी कार्रवाई

Prayagraj News - प्रयागराज में पंचायतों के खाते से तीन वित्तीय वर्षों में गायब हुए तीन करोड़ रुपये का विवरण तीन दिन में न देने पर कार्रवाई होगी। डीपीआरओ ने सभी प्रधानों और सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा है। 2015-16 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 April 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिन में  न दिया जवाब तो होगी कार्रवाई

प्रयागराज। पंचायतों के खाते से तीन वित्तीय वर्ष में गायब किए तीन करोड़ रुपये का हिसाब तीन दिन में न देने पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार सुबह डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी ने एडीओ पंचायत को तत्काल पत्र जारी कर जवाब मांगने के लिए कहा है। पंचायतों के खाते में आए करोड़ों रुपये प्रधानों और सचिवों ने डकार लिए हैं। वित्तीय वर्ष 2015-16 में चार प्रधानों और सचिवों ने 13 लाख 86 हजार, 353 रुपये, वित्तीय वर्ष 2016-17 में 12 प्रधानों और सचिवों ने कुल 67 लाख एक हजार 31 रुपये और वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 28 प्रधानों और सचिवों ने दो करोड़ 19 लाख 27 हजार 61 रुपये की राशि का हेरफेर किया है। ऑडिट में जब इस राशि के हेरफेर की जानकारी हुई और इस पर आपत्ति जताई गई तो सभी को नोटिस निर्गत किया गया लेकिन आज तक किसी ने जवाब नहीं दिया। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने एडीओ पंचायत को निर्देश दिया है कि सभी से स्पष्टीकरण मांगे। ऐसा न होने पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ ने कहा कि तीन दिन के भीतर सही जवाब न आने पर कार्रवाई करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।