प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना भवन का मई से शुरू होगा निर्माण
Prayagraj News - प्रयागराज में एयरपोर्ट थाना के नए भवन का निर्माण शुरू हो गया है। यह भवन बजहां गांव में बनाया जाएगा, जिसकी लागत 6.86 करोड़ रुपये है। इस थाना का संचालन वर्तमान में रहीमाबाद पुलिस चौकी से हो रहा है। 2025...

प्रयागराज। प्रदीप शर्मा दो साल के इंतजार के बाद एयरपोर्ट थाने को खुद का भवन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। बजहां गांव में चिह्नित जमीन पर नए भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्यदायी संस्था जल निगम की ओर से ई-टेंडर के माध्यम से निविदा मांगी गई थी। थाना भवन की अनुमानित लागत 6 करोड़ 86 लाख 44 हजार रुपये निर्धारित की गई है। थाना भवन बनने के बाद पुलिसकर्मियों को सहूलियत होगी।
महाकुम्भ 2025 के मद्देनजर जुलाई 2023 में एयरपोर्ट थाना बनाया गया था। यह प्रयागराज का 42वां थाना है। वर्तमान में रहीमाबाद पुलिस चौकी में ही एयरपोर्ट थाने का संचालन हो रहा है। शासन की ओर से वर्ष 2023 में ही बमरौली एयरपोर्ट से लगभग चार किमी दूर बजहां गांव में 1.5 हेक्टेयर जमीन भी अधिग्रहीत कर ली गई थी। वर्ष 2023 में जब एयरपोर्ट थाने की शुरुआत की गई तो प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपलगांव पुलिस चौकी का कुछ क्षेत्र और कौशाम्बी जिले की रहीमाबाद और रावतपुर पुलिस चौकी को भी शामिल किया गया। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 49 गांव शामिल हैं। अब महाकुम्भ बीतने के बाद एयरपोर्ट थाना भवन बनाने की कवयाद शुरू कर दी गई है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम की ओर से 15 अप्रैल को ई-टेंडर जारी किया गया है। जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार राणा की मानें तो ई-टेंडर की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक निर्धारित थी। साथ ही एक साल में भवन का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। मई से बजहां गांव में थाना भवन का निर्माण शुरू होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।