सीएमओ प्रतिदिन चार सीएचसी का करें भ्रमण : मंडलायुक्त
Prayagraj News - प्रयागराज में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मार्च 2025 तक प्रसव की संख्या में गिरावट पर नाराजगी व्यक्त की गई। सीजेरियन ऑपरेशन में...
प्रयगाराज। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी। इस अवसर पर मंडल के चारों जिलों में मार्च-2025 तक पिछले वर्ष के सापेक्ष प्रसव की संख्या में गिरावट दर्ज करने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। प्रयागरज के कौडि़हार और फतेहपुर के खागा सीएचसी में सीजेरियन ऑपरेशन कम होने पर अधीक्षक का चेतावनी दी गयी। मंडल के सभी सीएमओ को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कम से कम चार सीएचसी का भ्रमण किया। मंडल में रिक्त आशा कार्यकत्रियों के पदों को नियुक्ति पर चर्चा की गयी। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाली आशा कार्यकत्रियों और एएनएम पर कार्यवाई करने का आदेश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।