BJP नेता मुन्ना शर्मा की हत्या का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, STF ने 4 अपराधियों को दबोचा
पकड़ाए बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो कट्टा, नौ जिंदा गोली, एक मैगजीन व लूटी गई एक बाइक बरामद की गई है। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आपसी विवाद में ही भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या की गई थी। वे नशा बेचने वालों का विरोध करते थे।

पटना के पटना सिटी में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चौक थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात का मास्टरमाइंड सन्नी मल्लिक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पकड़ाए बदमाशों में चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब का सन्नी मल्लिक उर्फ राजा मल्लिक, खाजेकलां थाना क्षेत्र के पादरी की हवेली का रोहित उर्फ टिंकू यादव, चौक थाना क्षेत्र घघा गली का यश कुमार उर्फ दुर्लभ उर्फ मिरचाई और चौक थाना क्षेत्र के कठौतिया गली का अभिषेक प्रकाश उर्फ रौशन शामिल है।
पकड़ाए बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो कट्टा, नौ जिंदा गोली, एक मैगजीन व लूटी गई एक बाइक बरामद की गई है। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आपसी विवाद में ही भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या की गई थी। वे नशा बेचने वालों का विरोध करते थे। इस मामले में पूर्व में भी पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था।
लूटपाट के इरादे से जमा हुये थे अपराधी
पकड़े गये बदमाश लूटपाट की मंशा से इकट्ठा हुये थे। इसकी जानकारी होते ही घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया। पकड़ा गया यश कुमार उर्फ दुर्लभ सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के जेपी-गंगा पथ पर हुए मो. शहनवाज की हत्या में शामिल था। इसके अलावा मंगलवार को सुबह 9 बजे के करीब वार्ड पार्षद मुन्ना जयसवाल से और पीएमसीएच के पास भोजपुरा फार्मा में रंगदारी को लेकर गोलीबारी का आरोपित है।
वहीं सन्नी भाजपा नेता मुन्ना शर्मा हत्याकांड का आरोपित है। उसके खिलाफ चौक थाना में हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट में कई मामले दर्ज हैं। रोहित के खिलाफ पटना और वैशाली जिले के कई थानों में डकैती व ऑर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
बता दें कि भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की हत्या के बाद उनके पुत्र राहुल शर्मा के बयान पर चौक थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद से पुलिस मुन्ना शर्मा हत्याकांड में शामिल आरोपितों की तलाश में जुटी थी।
पटना सिटी के कारोबारियों से रंगदारी भी मांग रहे थे
अपराधी पटना सिटी के कुछ कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर रहे थे। इस बात की सूचना पटना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने अपराधियों की जानकारी एसटीएफ संग साझा की थी। बाइक सवार बदमाशों ने पिछले वर्ष 9 सितंबर की अल सुबह भाजपा नेता श्यामुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा को गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह घर से थोड़ी ही दूर पर चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ पर रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास ऑटो के इंजतार में खड़े थे।
घटना के एक दिन पहले उनके छोटे बेटे की सगाई हुई थी। मौके पर पहुंचे मेहमानों को विदा करने के लिए वे सड़क के किनारे खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहे थे। उसी वक्त एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और मुन्ना शर्मा को गोली मार दी। गोली उनके गर्दन में लगी थी। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी।