CISCE ISC and ICSE board results to be today check on cisce.org ICSE, ISC results 2025 declared : आईएससी, आईसीएसई के नतीजे जारी, यहां मिलेगा रिजल्ट का लिंक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CISCE ISC and ICSE board results to be today check on cisce.org

ICSE, ISC results 2025 declared : आईएससी, आईसीएसई के नतीजे जारी, यहां मिलेगा रिजल्ट का लिंक

cisce.org, result.cisce.org: आईएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और result.cisce.org देख सकते हैं। कक्षा 10वीं-12वीं का परिणाम वेबसाइट के अलावे डिजिलॉकर एप पर भी उपलब्ध रहेगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
ICSE, ISC results 2025 declared : आईएससी, आईसीएसई के नतीजे जारी, यहां मिलेगा रिजल्ट का लिंक

cisce result 2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का परिणाम बुधवार को 11 बजे जारी कर दिया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट लिंक चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

आईसीएसई में 99.09 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि आईएससी में 99.02 पास प्रतिशत रहा है। आईसीएसई में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 99.37 प्रतिशत रहा और लड़कों का पास प्रतिशत 98.84 % प्रतिशत रहा। 10वीं में 67 विषय में परीक्षा हुई, जबकि 12वीं में 47 विषय में परीक्षा हुई।आईएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और result.cisce.org देख सकते हैं। कक्षा 10वीं-12वीं का परिणाम वेबसाइट के अलावे डिजिलॉकर एप पर भी उपलब्ध रहेगा।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित की थीं। ISC 12वीं क्लास के एग्जाम 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गईं, जबकि ICSE कक्षा 10 के एग्जाम 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गईं थी। ISC 12वीं का रिजल्ट मार्कशीट के रूप में जारी किया जाता है, जिसमें उम्मीदवार का नाम, स्कूल का नाम, रोल नंबर, विषय और उनके मार्क्स और रिजल्ट की फाइनल स्टेज वाली जानकारी होगी। स्टूडेंट्स को इन डिटेल्स को सत्यापित करना होगा और किसी भी गलती होने के मामले में स्कूल अधिकारियों को रिपोर्ट करना होगा।

बना लें अकाउंट : सचिव ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने अब तक अपना अकाउंट नहीं बनाया है वह बना लें। बोर्ड ने कहा है कि यदि कोई विद्यार्थी अपना अंक सुधारना चाहते हैं तो उन्हें सुधार परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। विद्यार्थी अधिकतम दो विषयों में सुधार परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा जुलाई में होगी। अधिक जानकारी के लिए www.cisce.org पर जारी होगी।

डिजिलॉकर से चेक कर सकेंगे 10वीं 12वीं रिजल्ट

CISCE ICSE ISC Result 2025 Live: विद्यार्थी CISCE वेबसाइट के अलावा results.digilocker.gov.in पर जाकर भी अपने नतीजे देख सकेंगे। डिजिलॉकर पर रिजल्ट लिंक दिखाई देंगे।

ICSE (क्लास X) के लिए

- क्लास X रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

- इंडेक्स नंबर, यूनिक आईडी और डेट ऑफ बर्थ (एडमिट कार्ड के अनुसार) सब्मिट करें

ISC (क्लास XII) के लिए

- क्लास XII रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

- इंडेक्स नंबर, यूनिक आईडी और डेट ऑफ बर्थ (एडमिट कार्ड के अनुसार) सब्मिट करें