Workshop on 3D Printing Technology Held at ITM College Maharajganj आईटीएम कॉलेज में थ्री-डी प्रिंटिंग पर हुआ वर्कशाप, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsWorkshop on 3D Printing Technology Held at ITM College Maharajganj

आईटीएम कॉलेज में थ्री-डी प्रिंटिंग पर हुआ वर्कशाप

Maharajganj News - महराजगंज के चेहरी स्थित आईटीएम कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों को थ्री-डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी और उसके औद्योगिक लाभों के बारे में जानकारी दी गई। पायनियर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 30 April 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
आईटीएम कॉलेज में थ्री-डी प्रिंटिंग पर हुआ वर्कशाप

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चेहरी स्थित आईटीएम कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों को थ्री-डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से अवगत कराया गया तथा उसकी उपयोगिता तथा औद्योगिक लाभ की जानकारी दी गई।

मीडिया प्रभारी व प्राचार्य अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि इस वर्कशॉप के समन्वयक डॉ. श्याम सुन्दर गुप्ता तथा संयोजक सहायक आचार्य नूरुद्दीन खान हैं। वर्कशॉप का आयोजन पायनियर इन्फोटेक के द्वारा किया गया है। पायनियर इन्फोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष कुमार ने वर्कशॉप में आए हुए लोगों को विस्तार से जानकारी दी। वर्कशॉप को सफल बनाने में संस्थान के अनुप्रयुक्त विज्ञान की शिक्षिका आनंदिता सिंह तथा ट्रेनर त्रिपुरंद्र नाथ पांडे का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. सैयद सालिम सईद, उपनिदेशक डीके सिंह, डीन अमित कुमार मिश्र, वीके पटेल, अमित कौशल, मधु वर्मा, एनएसडीसी अध्यक्ष जयंत मणि, अमित कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार राय विशेष रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।