Passenger Dies on Ahmedabad Howrah Express at Chakradharpur Station अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री की मौत, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsPassenger Dies on Ahmedabad Howrah Express at Chakradharpur Station

अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री की मौत

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे 70 वर्षीय मोहम्मद रफीक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें बेहोशी की हालत में ट्रेन के बोगी से उतारा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 30 April 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री की मौत

चक्रधरपुर। अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री की मौत हो गई। उनके शव को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 से ट्रेन के बोगी संख्या एस 1 के सीट नंबर 73 से बेहोशी की हालत में उतारा गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम 70 वर्षीय मोहम्मद रफीक है , वह दुर्ग का रहने वाला है। कल वह अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस के एस 1 के 73 नम्बर सीट में दुर्ग से राउरकेला आ रहा था। इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई जिससे वह राउरकेला में नहीं उतर पाया। राउरकेला के बाद उसे सीट में गंभीर बेहोशी की हालत में पाए जाने के बाद ट्रेन के टीटीआई के द्वारा चक्रधरपुर स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी गई। स्टेशन मास्टर के द्वारा रेलवे अस्पताल और जीआरपी एवं आरपीएफ को जानकारी दिए जाने के बाद चक्रधरपुर स्टेशन में जीआरपी ने ट्रेन से शव की उतारा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है मोहम्मद रफीक का राउरकेला में भी घर है। वे 12 साल से दुर्ग में रह कर अपना व्यवसाय कर रहा था। उनका एक छोटा भाई मोहम्मद फिरोज चक्रधरपुर रेल मंडल के एसएंडटी विभाग में चीफ ओएस के पद पर कार्यरत है। इसकी सूचना मिलने पर वे चक्रधरपुर जीआरपी पहुंच गए है। मृतक के परिवार को भी इसकी जानकारी दे दी गई है एवं परिवार के सदस्य चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गए है। जीआरपी के थाना प्रभारी सोहेल खान ने बताया कि मृतक रफीक हार्ट के मरीज थे। वे हार्ट की दवा के सेवन कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।