UP Prayagraj double Murder Accused seen in CCTV footage visited house one day before प्रयागराज डबल मर्डर: CCTV में दिखे संदिग्ध की तलाश, पहले दिन की थी रेकी, मृतकों के गायब फोन अब भी ऑन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Prayagraj double Murder Accused seen in CCTV footage visited house one day before

प्रयागराज डबल मर्डर: CCTV में दिखे संदिग्ध की तलाश, पहले दिन की थी रेकी, मृतकों के गायब फोन अब भी ऑन

एडीए कॉलोनी स्थित घर में वृद्ध दंपती की निर्मम हत्या करने के बाद लूट को अंजाम देने वाला कातिल 24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश में है। वहीं, चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, प्रयागराजWed, 30 April 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज डबल मर्डर: CCTV में दिखे संदिग्ध की तलाश, पहले दिन की थी रेकी, मृतकों के गायब फोन अब भी ऑन

एडीए कॉलोनी स्थित घर में वृद्ध दंपती की निर्मम हत्या करने के बाद लूट को अंजाम देने वाला कातिल 24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश में है। वहीं, चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि फुटेज में संदिग्ध कातिल एक दिन पहले भी वृद्ध दंपती के घर आने का सुराग मिला है। इससे पुलिस को शक हैं कि कातिल ने पहले रेकी की, फिर दूसरे दिन योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर लूटपाट को अंजाम देकर फरार हो गया।

एडीए कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय अरुण कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी 60 वर्षीय मीना श्रीवास्तव की सोमवार दोपहर घर के अंदर हत्या कर दी गई थी। कातिल ने वारदात को अंजाम देने के बाद बकायदे कमरों में फैले खून को साफ करने की भी कोशिश की। इसके बाद आलमारी का लॉक तोड़कर लूटपाट करने के बाद मेन गेट पर ताला बंदकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कातिल लाल रंग के गमछे से मुंह ढका दिखा है। उसके बाएं हाथ में झोला व दाहिने हाथ में अन्य सामान दिखाई पड़ रहा है। पुलिस की मानें तो संदिग्ध कातिल एक दिन पहले रविवार को भी वृद्ध दंपती के घर पर आया था।

ये भी पढ़ें:UP Top News: बाबा साहब के साथ अखिलेश की आधी तस्‍वीर पर भड़की बीजेपी का प्रदर्शन

मृतकों के गायब मोबाइल अब भी ऑन

वृद्ध दंपती की हत्या के बाद उनके दो मोबाइल फोन भी गायब हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों मोबाइल अब भी ऑन है। दोनों मोबाइल पर रिंग भी जा रही है। हालांकि कॉल रिसीव नहीं हो रहा है। सर्विलांस टीम मोबाइल की लोकेशन छिवकी रेलवे स्टेशन से लेकर कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल के समीप मिल रही है। पुलिस लोकेशन के आधार पर कातिल की तलाश में जुटी है।

चहुंओर खून के छीटें बयां कर रहे घटनाक्रम

वृद्ध दंपती के मकान के दूसरे तल में चहुंओर खून के छीटें निर्मम हत्या की दास्ता बयां कर रहे हैं। मकान की सीढ़ी, कमरे के अंदर दीवार व बाल्टी में खून के दाग मिले हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर गहनता से पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। मृत दंपती के परिजन व पड़ोसी ने जब कमरे के अंदर का हाल देखा तो सिहर उठे। मोहल्ले वालों में भी जघन्य घटना के बाद से आक्रोश व्याप्त है।

आखिर इतनी बेरहमी से मेरे माता-पिता को क्यों मारा?

एसआरएन अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर मंगलवार को मृतक अरुण कुमार श्रीवास्तव के इकलौते बेटे मनीष ने बताया ने बताया कि रविवार को ही माता-पिता से मिलकर शाम छह बजे सीधी के लिए निकला था। सोमवार को भी पिता से बात हुई थी लेकिन कुछ ही देर बाद दिल दहला देने वाली खबर सुनते ही अचेत हो गया। आखिर इतनी बेरहमी से मेरे माता-पिता की हत्या क्यों की गई, उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी।

ये भी पढ़ें:ट्रेनी शिक्षक ने छात्रा से ढाई साल पहले किया था रेप, अब वायरल किया गंदा वीडियो

वो हमेशा पारिवारिक कार्यों में सक्रिय रहते थे और पूरे परिवार को जोड़े रखते थे। बनारस से आए मनीष के चचेरे भाई और काशी सेवा भारती के विभाग के मंत्री प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि चार भाइयों में सबसे बड़े अरुण ही थे। प्रशांत ने कहा कि चाचा-चाची की निर्मम हत्या से मन विचलित है। वहीं, संदिग्ध की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है, लेकिन इसके बाद भी अब तक पुलिस कातिल तक नहीं पहुंच पाई है।

चेहरे, सीने और सिर पर मिले गहरे घाव

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अरुण और उनकी पत्नी मीना के चेहरे, सीने व सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। दोनों के शरीर पर 11 गंभीर घाव मिले हैं। हत्यारे ने बेरहमी तरीके से दंपती पर ताबतोड़ कई वार किए थे। हमले में अरुण कुमार की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि उनकी पत्नी मीना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।