Nail Biter Lands 13 IT Jobs Without Degree Earns Over 8 Crores चलते-चलते : नाखून काटने वाले ने बिना डिग्री के की 13 आईटी जॉब, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNail Biter Lands 13 IT Jobs Without Degree Earns Over 8 Crores

चलते-चलते : नाखून काटने वाले ने बिना डिग्री के की 13 आईटी जॉब

- आठ करोड़ से अधिक का वेतन भी मिला मेरीलैंड, एजेंसी। एक नाखून

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
चलते-चलते : नाखून काटने वाले ने बिना डिग्री के की 13 आईटी जॉब

एक नाखून काटने वाले व्यक्ति ने बिना किसी डिग्री के ही आईटी सेक्टर में 13 नौकरियां की और साथ ही आठ करोड़ रुपये से अधिक का वेतन भी हासिल किया। मैरीलैंड के 40 साल के मिन फुआंग नगोक वोंग ने 2021 से 2024 तक नौकरियां कीं। उन्होंने अपने आईटी कार्य को उत्तर कोरियाई ऑपरेटरों से कराया जो चीन से काम कर रहे थे।

वोंग ने एफबीआई को बताया कि विलियम जेम्स नामक व्यक्ति ने उसे गेमिंग ऐप के जरिए संपर्क किया। जेम्स ने वोंग को बताया कि वह उसे दूरस्थ आईटी नौकरियों में काम दिला सकता है। इसके बाद, जेम्स और उसके साथियों ने वोंग के लिए एक फर्जी बायोडाटा तैयार किया जिसमें दावा किया कि उसके पास हवाई विश्वविद्यालय से डिग्री है और उसके पास 16 साल का अनुभव है।

खुद काम करने के बजाय वोंग ने एफएए द्वारा जारी लैपटॉप पर रिमोट-एक्सेस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया, जिससे चीन में लोग लॉग इन कर सकते थे और उसकी पहचान के तहत काम कर सकते थे। हालांकि इस धोखाधड़ी के मामले में उन्हें 20 साल तक की सजा भी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।