TBSE 10th, 12th Result 2025 OUT : त्रिपुरा बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट tbse.tripura.gov.in पर जारी, Direct Link
TBSE 10th 12th Result 2025: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी tbse.tripura.gov.in और tbresults.tripura.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

TBSE 10th 12th Result 2025: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी tbse.tripura.gov.in और tbresults.tripura.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल करीब 29,668 छात्रों ने 10वीं और 21,506 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी।
Direct Link
रिजल्ट कैसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट्स tbresults.tripura.gov.in और tripuraresults.nic.in पर जाएं।
- ‘माध्यमिक रिजल्ट 2025’ या ‘हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 130 रुपये प्रति सब्जेक्ट फीस देनी होगी। जो छात्र फेल हो जाएंगे, वे ‘बोछोर बचाओ’ (सेव ए ईयर) सप्लीमेंट्री परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं, जो जुलाई-अगस्त 2025 में होगी।
स्कोरकार्ड इन आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं-
tbse.in
tripura.nic.in
tsu.trp.nic.in
tbse.tripura.gov.in
tbresults.tripura.gov.in
पिछले साल 2024 में टीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 24 मई को घोषित किया था। 10वीं में 33,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 87.54% पास हुए थे। वहीं 12वीं में 23,700 छात्रों ने हिस्सा लिया और 79.27% पास हुए थे।