घर मे घुसे चोर ले गए लाखों के सामान
Jaunpur News - जौनपुर के सवैया गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर जेवर और नगदी चुरा ली। गृह स्वामी चंद्रशेखर दूंबे, जो मुंबई में रहते हैं, ने पुलिस को सूचना दी। चोरों ने पिछवाड़े का ताला तोड़कर आलमारी और बक्सा चुरा...

जंघई। जौनपुर मीरगंज थाना क्षेत्र के सवैया गांव में मंगलवार की रात एक घर में घुसे चोर जेवर व नगदी उठा ले गए। गृह स्वामी ने बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
सवैया गांव निवासी चंद्रशेखर दूंबे का पूरा परिवार मुंबई में रहता है। वे पत्नी के साथ घर पर रहते हैं।चंद्रशेखर भी दवा के लिए मुंबई गए हुए थे। चोरी की घटना से एक दिन पहले वे मुंबई से आए हुए थे।उसी रात चोरों ने घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर रखे बक्सा ,आलमारी घर के पीछे उठा ले गए।सामानों पर हाथ साफ कर चोर चंपत हो गए।सुबह घर के 200 मीटर दूरी पर आम के बाग में अलमारी मिली ,जिसमें रखा आभूषण और नगदी गायब मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अलमारी को उठाकर घर पर रखवाया। अलमारी इतनी भारी थी कि सात लोगों ने उसे किसी तरह से उठाकर घर तक पहुंचाया। इससे यह प्रतीत होता है की चोरों की संख्या अधिक रही होगी।पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।पीड़ित ने गायब सामान और गहना का मूल्य लाखों में बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।