सीआईएससीई: की आईसीएसई में चिराग, आईएससी में अभिषेक टॉपर
Etah News - सीआईएससीई की आईसीएसई और आईएससी परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। बीपीएस पब्लिक स्कूल के चिराग ने 94% अंक प्राप्त कर आईसीएसई में टॉप किया, जबकि अभिषेक ने 98% अंक के साथ आईएससी में टॉप किया। स्कूल में सभी...

सीआईएससीई की आईसीएसई (10वीं), आईएससी (12वीं) परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित हो गया। बोर्ड से संचालित जनपद के एकमात्र विद्यालय बीपीएस पब्लिक स्कूल के चिराग ने आईसीएसई में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बने है। वहीं आईएससी में अभिषेक 98 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर बने हैं। बुधवार को स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं को स्कूल निदेशक डा. अशोक यादव, प्रधानाचार्य जिम थॉमस शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी है। स्कूल चेयरमैन डा. अशोक यादव ने बताया कि आईसीएसई में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर चिराग टॉपर बने है। इसके अलावा 91 प्रतिशत अंक हासिल कर उदय यादव दूसरे, 90 प्रतिशत अंक हासिल कर पीयूष रंजन एवं आयुष कुमार तीसरे स्थान पर रहे है। इसके अलावा मेधावियों में अंशिका धनगर ने 88 प्रतिशत, श्वेता सिंह, अखिल चौहान ने 86 प्रतिशत, हर्ष ने 85.50 प्रतिशत, शिवम कुमार ने 84 प्रतिशत, अजय कुमार एवं उत्कर्ष कुशवाह ने 82 प्रतिशत, अभिनव कुमार ने 81.50 प्रतिशत, यश ने 81 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। उन्होंने बताया कि आईसीएसई की परीक्षा में विद्यालय के 190 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी ने परीक्षा पास की है। स्कूल चेयरमैन ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। इस दौरान प्रधानाचार्य जिम थॉसम, शिक्षिका लिली थॉमस, विशाल कुलश्रेष्ठ, अजय यादव, बृजेश कुमार, राजकुमार, हर्ष चैत, पुष्पेन्द्र कुमार, अजय प्रताप ने भी छात्र-छात्राओं को सफल होने के लिए मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी। स्कूल में परीक्षा परिणाम देखने पहुंचे छात्र-छात्राओं के चेहरे बेहतर अंक देखकर खिल उठे।
98 प्रतिशत अंक पाकर 12वीं में अभिषेक बने टॉपर
बीपीएस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. अशोक यादव ने बताया कि सीआईएससीई की आईएससी (12वीं) परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिषेक टॉपर बने हैं। इसके अलावा 94 प्रतिशत अंक हासिल कर शिवम-रोहित दूसरे और 92.2 प्रतिशत अंक पाकर वरुण तीसरे स्थान पर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आईएसई परीक्षा में मुस्कान यादव ने 91.4 प्रतिशत, अखिल प्रताप सिंह ने 91.2 प्रतिशत, शौर्य प्रताप ने 88.6 प्रतिशत, वंशिका दीक्षित ने 88 प्रतिशत, रुस्तम कुशवाह ने 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की है। स्कूल चेयरमैन ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में 170 परीक्षार्थी पास हुए हैं। उन्होंने सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर बेहतर भविष्य बनाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।