ताला बंद होने से नवनिर्मित शौचालय अनुपयोगी
Jaunpur News - सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों के लिए शौचालय और स्नानघर बनाए गए थे, लेकिन वर्तमान में ये पूरे दिन बंद रहते हैं। इससे विशेष रूप से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा...

सतहरिया। जौनपुर औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में स्थित पुलिस चौकी के पास महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों व राहगीरों के लिए सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से शौचालय व स्नानघर बनाया गया था। मौजूदा समय में उसमें पूरे दिन ताला बंद रहता है। जरुरत मंद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को हो रही है। विवशतावश उन्हें खुले में जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है लेकिन किसी का ध्यान नहीं है। आईआईए के अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव ने ताला खोलवाने व उसके संचालन के लिए एक कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में सीडा सिविल प्रबंधक मोहम्मद शारिक हबीब से पूछने पर कोई संतोष जनक उत्तर नहीं मिला है। कहा कि दिखवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।