Violence Erupts at Wedding in Jogini Village Sonbhadra One Dead डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में युवक को घोंपा चाकू, मौत, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsViolence Erupts at Wedding in Jogini Village Sonbhadra One Dead

डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में युवक को घोंपा चाकू, मौत

Chandauli News - राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र से सटे सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 30 April 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में युवक को घोंपा चाकू, मौत

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र से सटे सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के जोगीनी गांव में मंगलवार की रात आई बारात में डीजे पर नाचने को लेकर घरातियों व बारात के युवकों के हुई मारपीट चाकू बाजी बदल गई । चाकू लगने से बारात आया एक युवक घायल हो गया। साथियों द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार शुरू होने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस शव को लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के जोगिनी गांव निवासी शिवशंकर यादव के पुत्री पूजा की शादी मंगलवार की रात थी l चंदौली जनपद के लालतापुर गांव निवासी रामटहल के पुत्र राकेश यादव बारात, डीजे संग धूमधाम पहुंचे l बारात में नागनार हरैया मधुपुर गांव का 22 वर्षीय विकास यादव भी आया था। द्वारचार के समय नाचने को लेकर डीजे वालों से बारात के युवकों का विवाद हो गया। किसी तरह दोनों पक्षों को समझाने पर विवाद समाप्त हो गया । बारात दरवाजे पर पहुंची, जहां लोग भोजन कर रहे थे। तभी डीजे संचालक के कुछ साथी मौके पर पहुंचे और बारात में आए युवकों से कुर्सी पर बैठने को लेकर कहांसुनी कर मारपीट करने लगे। इसी दौरान घरात पक्ष वाले बारात में आये विकास यादव के पेट एवं सिर में चाकू से वार कर घायल कर दिया।इससे बारात में अफरा तफरी मच गई। खून से लथपथ युवक जमीन पर गिर गया। युवक को नीचे गिरकर तड़पता देख हमलावर भाग निकले।बाराती घायल को युवक को लेकर रात लगभग 1:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर की सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया चाकू के वार से सीएचसी राजगढ़ में इलाज के दौरान मृत युवक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शेष कार्रवाई सोनभद्र के कर्मा थाना पुलिस करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।