Villagers Protest Against Ration Distribution Irregularities in Maharajganj राशन वितरण में अनियमितता का आरोप, किया प्रदर्शन, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsVillagers Protest Against Ration Distribution Irregularities in Maharajganj

राशन वितरण में अनियमितता का आरोप, किया प्रदर्शन

Maharajganj News - महराजगंज के निचलौल ब्लॉक के सेमरहना गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए तहसील पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एसडीएम से जांच की मांग की है, क्योंकि कोटेदार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 30 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
राशन वितरण में अनियमितता का आरोप, किया प्रदर्शन

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के ग्राम सेमरहना के ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया। इसके विरोध में तहसील पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एसडीएम शैलेंद्र गौतम को शिकायती पत्र देकर जांच कराने की मांग की है।

गांव के व्यास प्रसाद, संदेश विश्वकर्मा और ईश्वर आदि लोगों का कहना है कि इनके गांव का कोटेदार अक्सर राशन देने में आनाकानी करता है। पिछले महीने कोटेदार ने कार्डधारकों से फिंगर लगवा लिया और राशन वितरण नहीं किया। ग्रामीण राशन लेने पहुंचे तो बताया कि इस महीने राशन नहीं मिलेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन गबन करने की नियत से कोटेदार अंतिम दिन मशीन खोलता है और आधे अधूरे लोगों का फिंगर लगवाता है। कोई इसका विरोध करता है तो वह बदसलूकी करता है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।