Two Students from Devalthal Selected for National Cadet Corps Scholarship दो छात्रों का एनसीसीसी की सीडब्ल्यूएस योग्यता छात्रवृत्ति के लिए चयन, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsTwo Students from Devalthal Selected for National Cadet Corps Scholarship

दो छात्रों का एनसीसीसी की सीडब्ल्यूएस योग्यता छात्रवृत्ति के लिए चयन

पिथौरागढ़ के देवलथल के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज के दो छात्रों का सीडब्ल्यूएस योग्यता छात्रवृत्ति के लिए चयन हुआ है। एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 30 April 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
दो छात्रों का एनसीसीसी की सीडब्ल्यूएस योग्यता छात्रवृत्ति के लिए चयन

पिथौरागढ़, संवाददाता। देवलथल के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज के दो छात्रों का राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय दिल्ली की ओर से दी जाने वाली सीडब्ल्यूएस योग्यता छात्रवृत्ति के लिए चयन हुआ है। बुधवार को एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए बटालियन स्तर पर कैडेट्स की ओर से एनसीसी में आयोजित गतिविधियों, उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन मांगे जाते है। बटालियन इन आवेदनों को राज्य निदेशालय को भेजता है। बाद में राज्य निदेशालय उसके अधीन संचालित बटालियनों के कैडेट्स के आवेदन पत्रों को एनसीसी महानिदेशालय दिल्ली भेजता है। जिसके बाद आवेदनों की स्क्रूटनी के आधार पर योग्यतवार छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले कैडेट्स का चयन होता है। बताय कि इस बाद जीआईसी देवलथल से चार आवेदन गए, जिनमें से जूनियर डिवीजन के कैडेट आयुष कुमार और सीनियर डिवीजन के कैडेट उमेश गिरी का चयन हुआ है। दोनों कैडेट्स के चयन पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी, एडम ऑफिसर देवेश सिंह ऐरी, सूबेदार गंगा सिंह, बीएचएम विक्रम सिंह, पटल सहायक अमन कुमार, अमित चन्द, विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह धामी, शिक्षक संजय पाटनी, डॉ. वीपी सिंह, दीपक पांडेय, शिवजीत सिंह, नीरज फुलेरा, महेश पुनेठा, एससी वर्मा, सीपी पांडेय, जगदीश भट्ट, किशोर उप्रेती, आनंद सिंह भण्डारी, बीसी जोशी, प्रीति धर्मशक्तू, बबिता खड़ायत, गीता जोशी, हेमा धामी, किरन पंत, राखी पाल आदि ने खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।