Social Welfare Society Demands Inner Line Permit for Pithoragarh Natives पिथौरागढ़ के लोगों को आधार कार्ड पर इनरलाइन परमिट देने की मांग, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsSocial Welfare Society Demands Inner Line Permit for Pithoragarh Natives

पिथौरागढ़ के लोगों को आधार कार्ड पर इनरलाइन परमिट देने की मांग

सोशियल वेलफेयर सोसायटी ने पिथौरागढ़ के मूल निवासियों को आधार कार्ड पर इनरलाइन परमिट देने की मांग की है। इससे लोग आदि कैलास और ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा कर सकेंगे। सोसायटी ने केंद्रीय राज्य मंत्री को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 30 April 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
पिथौरागढ़ के लोगों को आधार कार्ड पर इनरलाइन परमिट देने की मांग

पिथौरागढ़, संवाददाता। सोशियल वेलफेयर सोसायटी ने सरकार से पिथौरागढ़ के मूल निवासियों को आधार कार्ड पर इनरलाइन परमिट देने की मांग की है। ताकि यहां के लोग भी आदि कैलास, ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा कर सकें। सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र पुनेठा के नेतृत्व में सदस्यों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदि कैलास सहित अन्य धार्मिक यात्रा करने के लिए वर्तमान में इनर लाइन परमिट की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। कहा कि कई लोग इस कारण धार्मिक यात्रा नहीं कर पाते हैं। अगर जिले के मूल निवासियों को आधार कार्ड और मूल स्थाई निवास प्रमाण पत्र के आधार पर धार्मिक यात्रा करने की अनुमति मिलेगी तो यहां के लोग भी आसानी से भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे। सोसायटी के सदस्यों ने यहां पासपोर्ट दफ्तर खोलने की भी मांग उठाई है। यहां के लोगों को पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद वेरिफिकेशन के लिए अल्मोड़ा, देहरादून आदि मैदानी क्षेत्रों की दौड़ लगानी पड़ रही है। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह महर, कोषाध्यक्ष जगदीश थापा, शमशेर महर, महेंद्र सेठी, ललित मोहन तड़ागी, दीलिप वल्दिया, सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।