नोवामुंडी सेंट मेरीज स्कूल का परीक्षा परिणाम रहाशत प्रतिशत,आर्द्रा कृष्णा यू बनी स्कूल टॉपर
नोवामुंडी के सेंट मेरीज स्कूल ने आईसीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया। आर्द्रा कृष्णा यू ने 467 अंक (93.4%) के साथ स्कूल टॉपर बनीं। आर तनिष्का और अंकिता कुमारी क्रमशः 93.2%...

नोवामुंडी। आईसीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में नोवामुंडी सेंट मेरीज स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।जिसमें से छात्रा आर्द्रा कृष्णा यू ने 467 अंक लेकर 93.4 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी।इसी तरह से आर तनिष्का 466 अंक के साथ 93.2 प्रतिशत के साथ दूसरा व अंकिता कुमारी 458 अंक लाकर 91.6प्रतिशत तृतीय स्थान हासिल किया है।इस बार नोवामुंडी सेंट मेरीज स्कूल से कुल 91 प्ररीक्षार्थियों ने आईसीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।जबकि 81 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी व 10 दृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।स्कूलभर में टॉपर का स्थान हासिल करने वाली आर्द्रा कृष्णा यू अंग्रेजी में 92,हिंदी में 89 इतिहास,भूगोल और नागरिक शास्त्र 98गणित में 96,कंप्यूटर में 92 अंक हासिल किया है।जबकि आर तनिष्का को अंग्रेजी में 89,हिंदी में 94 इतिहास,भूगोल और नागरिक शास्त्र 97गणित में 96,कंप्यूटर में 92 अंक मिले है तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता कुमारी अंग्रेजी में 91,हिंदी में 95इतिहास,भूगोल और नागरिक शास्त्र 94,विज्ञान में 83 और कंप्यूटर में 95 अंक हासिल किया है।इसी विद्यालय से अन्नपूर्णा सामंता और रिसब राज चौधरी ने संयुक्त रूप से 91प्रतिशत और सृष्टि अग्रवाल व प्राची परिणीता ने 90.4 प्रतिशत अंक स्कूल भर में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।प्रधानाचार्य सिस्टर सीसी ने स्कूल में शत प्रतिशत परीक्षाफल होने से विषयवार शिक्षक व छात्रों को बधाई दी है।बताया की शिक्षक व छात्रों की मेहनत व लगन के कारण सभी छात्रों ने सफलता हासिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।