अब रोडवेज वर्कशॉप के पास की ध्वस्त होंगी दुकानें
Rampur News - सिविल लाइंस क्षेत्र में गन्ना समिति के बाहर मीना बाजार की 40 दुकानों को ध्वस्त करने के बाद, नगर पालिका ने रोडवेज वर्कशॉप के पास की दुकानों को खाली करने का नोटिस दिया है। दुकानदारों को तीन दिन का...

सिविल लाइंस क्षेत्र में गन्ना समिति के बाहर मीना बाजार की 40 दुकानों को ध्वस्त करने के बाद अब नगर पालिका ने रोडवज वर्कशॉप के पास की दुकानों को खाली करने का नोटिस दिया है। साथ ही दुकानों पर रेड मार्किंग कर दी है। पालिका अधिकारी का कहना है कि दिए गए समय के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पिछले कई दिनों से शासन के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कई सालों से नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण किए गए खोखों और दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। सोमवार को नगर पालिका ने सिविल लाइंस क्षेत्र में भी दुकानों को ध्वस्त किया था। अब नगर पालिका ने शिवि टाकीज, पुराना रोडवेज के दुकानदारों को जगह खाली करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। सोमवार को पालिका के अधिकारियों ने शिवि टाकीज, पुराना रोडवेज क्षेत्र का भ्रमण किया। पालिका की टीम को देख दुकानदार सकते में आ गए। यहां दुकानों के बाहर पालिका कर्मियों ने रेड मार्किंग की। ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि शिवि टाकीज, पुराना रोडवेज से सटे दुकानदारों से कहा गया है कि तीन दिन के भीतर कब्जा हटा लें, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।