पेड़ के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं छात्र छात्रा
प्रखंड के निमिया अमहारा मध्य विद्यालय का हाल।प्रखंड के निमिया अमहारा मध्य विद्यालय का हाल। - क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक पहुंचे विद्यालय। - छात्रो

बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के निमिया अमहारा मध्य विद्यालय का हाल बेहाल है। वहां के छात्र छात्रा पेड़ के नीचे पठन पाठन करने को मजबूर हैं। इस बात का पता तब चला जब मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय विधायक मनोज यादव हाल जानने के लिए विद्यालय पहुंच गए। विधायक के विद्यालय पहुंचते ही छात्र छात्राओं की टोली ने उन्हें घेर लिया और अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि सर विद्यालय में पर्याप्त भवन नहीं है। हम लोग पेड़ के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। लू के थपेड़ों और बारिश के दौरान उनका बुरा हाल हो जाता है। बच्चों की बातें सुनने के बाद विधायक मनोज यादव ने वहां के प्रधानाध्यापक से पूरी जानकारी ली। एचएम ने बताया की विद्यालय में 545 छात्र छात्रा हैं। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की पढ़ाई होती है। जबकि विद्यालय में मात्र चार कमरे हैं। जिस कारण कक्षा एक कमरे में कक्षा दो कक्षा चलाने के बाद भी बाकी बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ना पड़ता है। इसके बाद विधायक ने जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात कर कहा की मुख्यमंत्री का शिक्षा के प्रति विशेष रुझान है। पैसे की कमी नहीं है। अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराने को लेकर सारी सुविधा उपलब्ध कराएं।उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से विद्यालय में अविलंब पर्याप्त भवन निर्माण कराने का दिशा निर्देश दिया। फोन पर ही जिला शिक्षा अधिकारी ने विधायक को आश्वासन दिया की उस विद्यालय में बहुत जल्द की जितने कमरे की जरूरत होगी उतना का निर्माण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।