Two Brothers in Mahuda Tie the Knot with Their Partners in Court Marriage महुदा के दो प्रेमी जोड़े ने कोर्ट में रचायी शादी, महुदा पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTwo Brothers in Mahuda Tie the Knot with Their Partners in Court Marriage

महुदा के दो प्रेमी जोड़े ने कोर्ट में रचायी शादी, महुदा पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

महुदा थाना क्षेत्र के तारगा पंचायत के पप्पू कुमार के दो बेटों ने कोर्ट में शादी की। बड़े बेटे बिट्टू ने लक्ष्मी कुमारी और छोटे बेटे हर्ष ने जसपित कौर से विवाह किया। दोनों लड़कियों ने बताया कि वे बालिग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
महुदा के दो प्रेमी जोड़े ने कोर्ट में रचायी शादी, महुदा पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

महुदा, प्रतिनिधि। महुदा थाना क्षेत्र के तारगा पंचायत निवासी पप्पू कुमार उर्फ भुवनेश्वर गोप के दो बेटों ने मंगलवार को अपने अपने प्रेम संबंधों को शादी में बदल दिया। बड़े बेटे बिट्टू कुमार 28 वर्ष ने पुटकी की लक्ष्मी कुमारी से तो छोटे बेटे हर्ष कुमार 23 वर्ष ने भेलाटांड़ की जसपित कौर से धनबाद कोर्ट में शादी रचाई। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों जोड़ों ने एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न किया और फिर महुदा थाना पहुंचकर पुलिस को लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में लड़कियों ने बताया कि वे बालिग है और अपनी मर्जी से शादी की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपने अपने परिजनों को जानकारी देने के बावजूद परिजनों की सहमति नहीं मिल सकी। जिस कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। इस संबंध में महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि दोनों जोड़ों ने विधिवत विवाह किया है और दोनों लड़कियां बालिग है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह विवाह उनकी स्वेच्छा से हुआ है। थाने में सुरक्षा की मांग की गई है, जिस पर वे कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। तारगा पंचायत के पूर्व मुखिया परमेश्वर रवानी ने कहा कि आजकल के बच्चे पढ़े लिखे हैं और अपने फैसले खुद ले रहे हैं। अगर दोनों पक्ष बालिग हैं और रजामंदी से साथ रहना चाहते हैं तो समाज को भी समझदारी दिखानी चाहिए। हालांकि कुछ लोगों ने परिवार से विमुख होकर लिए गए इस फैसले पर चिंता भी जताई, लेकिन अधिकतर ग्रामीणों ने विवाह के बाद प्रेमी युगलों की सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन की कामना की है। दोनों जोड़ियों ने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया कि उन्हें और उनके वैवाहिक जीवन को किसी प्रकार की बाधा न हो इसलिए उन्हें कानूनी सुरक्षा दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।