players will now get digital certificates no fear of losing them no time will be wasted in verification खिलाड़ियों को अब मिलेंगे डिजिटल सर्टिफिकेट, न खोने का डर न वेरिफिकेशन में लगेगा वक्‍त, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsplayers will now get digital certificates no fear of losing them no time will be wasted in verification

खिलाड़ियों को अब मिलेंगे डिजिटल सर्टिफिकेट, न खोने का डर न वेरिफिकेशन में लगेगा वक्‍त

प्रमाण पत्र डिजिटल होने से नौकरी या कॉलेज में स्पोर्ट्स कोटे में प्रवेश के लिए समय की बचत होगी। कंपनियां, सरकारी विभाग अथवा अन्य संस्थाएं डिजीलॉकर पर जाकर वहां मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करके तुरंत वेरिफिकेशन कर सकेंगी।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, आगराWed, 30 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
खिलाड़ियों को अब मिलेंगे डिजिटल सर्टिफिकेट, न खोने का डर न वेरिफिकेशन में लगेगा वक्‍त

Sports Certificates: खिलाड़ियों को अब खेलकूद प्रतियोगिताओं के डिजीटल प्रमाण पत्र मिलेंगे। यह डिजीटल प्रमाण पत्र डिजीलॉकर में सुरक्षित रहेंगे। भारत सरकार ने सत्र 2025-26 से देश के सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की सभी आयुवर्ग की प्रतियोगिता के कागजी प्रमाण पत्रों की बजाए डिजी लॉकर पर उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया है। डिजीलॉकर में प्रमाण पत्र रखे होने से उनके खाने, नष्ट होने, चोरी होने की संभावना खत्म हो जाएगी और प्रमाण पत्र लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे।

प्रतिवर्ष सभी खेल संघ राष्ट्रीय, राज्य, मंडल व जिलास्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं कराते हैं। एसजीएफआई भी प्रतिवर्ष नेशनल स्कूल गेम्स कराती है। सभी प्रतियोगिताओ में मिलाकर प्रतिवर्ष लाखों खिलाड़ी खेलते हैं। खेल संघ व एसजीएफआई खिलाड़ियों को प्रतिभाग से लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र देती है। इस सत्र से यह सबकुछ बदलने वाला है। अब खिलाड़ियों को प्रतियोगिता समाप्ति पर कागज के बने प्रमाण पत्र नहीं मिलेंगे। उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। ये सरकार के डिजीलॉकर में सुरक्षित रहेंगे।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया कुख्‍यात जीतू, एक लाख रुपए का था इनाम

वेरिफिकेशन में नहीं लगेगा समय

प्रमाण पत्र डिजिटल होने से नौकरी अथवा कॉलेज में स्पोर्ट्स कोटे में प्रवेश के लिए समय की बचत होगी। कंपनियां, सरकारी विभाग अथवा अन्य संस्थाएं डिजीलॉकर पर जाकर वहां मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करके तुरंत वेरिफिकेशन कर सकेंगी।

ये भी पढ़ें:यूपी में बदला मौसम, लखनऊ से बनारस तक हवाओं से राहत; बारिश को लेकर आया ये अलर्ट

प्रमाण पत्र खोने, चोरी होने, नष्ट होने का खतरा खत्म

खेलकूद प्रमाण पत्र डिजीटल होने से उनके खाने, चोरी होने, नष्ट होने का खतरा खत्म हो जाएगा। इसके अलावा खेल संघ किसी भी खिलाड़ी का प्रमाण पत्र रोक नहीं सकेंगे। उन्हें प्रतियोगिता खत्म होते ही सभी प्रमाण पत्र डिजीलॉकर में अपलोड करने होंगे। खास बात यह होगी कि सभी खेल संघ, एसजीएफआई के प्रमाण पत्र एक ही प्रारूप में होंगे। खिलाड़ी डिजीलॉकर पोर्टल पर लॉगइन कर अपने प्रमाण पत्रों की प्रति हासिल कर सकेंगे।

क्‍या बोले अधिकारी

आगरा के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि खेल मंत्रालय ने सत्र 2025-26 से सभी खेल संघ और एसजीएफआई के खेलकूद प्रमाण पत्र डिजिटल रूप से जारी करने और उन्हें डिजीलॉकर में रखने के निर्देश दिए हैं। यह खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी बात है।